Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष हेतमापुर मेला का आयोजन तत्काल प्रभाव से किया गया स्थगित

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

रामनगर बाराबंकी।उपजिला मजिस्ट्रेट रामनगर, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदपुरखाला की आख्या 29 अक्टूबर, 2020 एवं उपेन्द्र कुमार पुत्र महन्त राय नारायण दास सा0हेतमापुर मजरे बतनेरा थाना मोहम्मदपुरखाला जिला बाराबंकी के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम हेतमापुर स्थित बाबा नरायन दास धाम मंदिर पर प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन से मेला प्रारम्भ होकर तीन दिन तक रहता है। मेले में लगभग 10-15 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, जिसके कारण वर्तमान समय में कोविड-19 में  सोशल डिस्टेसिंग के नियमानुसार का अनुपालन कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। इससे विशाल जन समूह के एक स्थान पर एकत्रित होने के वर्तमान समय में कोविड-19 के दु्रतगत के प्रभाव की सम्भावना है। कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष हेतमापुर मेला का आयोजन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!