Advertisement
कन्नौज

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज कन्नौज के वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई

रिपोर्ट-मोबिन मंसूरी कन्नौज

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज कन्नौज के वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। पूरे देश में लगातार कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है।और कई सारे लोगों को अपनी चपेट में लेकर काल के गाल में समा दे रहा है। कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पढ़ रही है। पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में ऑक्सीजन के कमी के चलते कई सारी घटनाएं भी सामने आए हैं। ऑक्सीजन की कमी होने से कई सारे लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिसको लेकर आज कन्नौज के जिला अस्पताल में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में भ्रमण कर 10 बाई 10 की एक जगह को चिन्हित कर लिया है इस जगह को चिन्हित करने के बाद अगले 4 हफ्तों में कन्नौज के जिला अस्पताल को अपना खुद एक ऑक्सीजन प्लांट मिल जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने की खुशी डॉक्टरों के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोगों ने आज अस्पताल में आकर निरीक्षण किया और उनका कहना है कि अगले चार हप्तों में ऑक्सीजन प्लांट को लगाकर शुरू कर कर दिया जाएगा जिला अस्पताल के सीएमएस द्वारा आज चिन्हित जगह का भूमि पूजन कर खुशी जाहिर की है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!