google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयभारत

कृषि भवन में “स्वच्छता ही सेवा- 2024” के अंतर्गत सफाई मित्रों के बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट:-शमीम 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय के साथ मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान में पूरे देश में फैले अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सक्रियता से भाग ले रहा है।

image001UBRA

सफाई मित्र इस व्‍यवस्‍था का एक अभिन्न अंग है और काम करने के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण उपलब्‍ध कराते हैं। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने विभाग के व्यापक हित में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, 1 अक्टूबर, 2024 को उनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में 150 से अधिक सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

image00297CP

इसके अलावा, 21 सितम्बर, 2024 को कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।

विज्ञापन

image003P44L

विज्ञापन 2

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और विभाग की अपर सचिव सुश्री शुभा ठाकुर भी उपस्थित थीं।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button