Advertisement
अब तकअभी तकफर्रुखाबाद

कुशीनगर व सारनाथ की तर्ज पर होगा संकिसा का विकास – सीएम योगी

रिपोर्ट-मोहम्मद इसरार

फर्रुखाबाद बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का शुभारम्भ करनें आये सीएम योगी आदित्यनाथ संकिसा के विकास को हरी झंडी दी| उन्होंने कहा कि संकिसा का नाम पूरे विश्व में है| यहाँ पर्यटन का विकास होनें से रोजगार की अपार सम्भावनायें बनेगी इसके साथ ही आलू उत्पादन और छपाई कारखानों के विषय में भी उन्होंने शुभ संकेत दिये
दोपहर लगभग 11:21 बजे संकिसा की धरती पर सीएम योगी आदित्यनाथ सीएचसी के निकट बने हैलीपैड पर उतरे जिसके बाद वह कार द्वारा सीएचसी पंहुचे जहाँ उन्होंने फीता काटकर व दीप जलाकर जनआरोग्य मेले का शुभारम्भ किया और प्रदर्शनी देखी इसके साथ ही महिलाओं से इलाज सम्बन्धित जानकारी ली सीएम नें दो बालिकाओं को खीर खिलायी इसके बाद वह बौद्ध स्तूप पर पर पंहुचे और उन्होंने बौद्ध अनुयायियों के साथ पूजा अर्चना की उन्होंने वहीं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें संकिसा के विकास को लेकर चर्चा की इसके बाद सीएम सभा स्थल आ गये इसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर लगे विभिन्य विभागों के स्टाल देखे
सीएम योगी नें मंच से कहा कि आरोग्यता प्राप्त करना हर किसी का अधिकार है शासन की मंशा है की हर व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ मिले लेकिन बहुत बार प्रचार-प्रसार ना होनें से योजनायें जरूरत मंदों तक नही पंहुच पाती उन्होंने कहा की लाभार्थियों का नाम समाज के सामने आना चाहिए उन्होंने कहा कि जन आरोग्य मेला बीमारियों के साथ ही कुपोषण की लड़ाई भी लड़ेगा पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों में बहुत कुछ बदला है, देश में पिछली 6 वर्ष में नया परिवर्तन आया है पहले दिल्ली से वजट आता था और बीच में दलाल के चक्कर में पड़कर आधा वजट ही पंहुच पाता था लेकिन अब सीधा पैसा लाभार्थी के खाते में जाता है प्रदेश में 35 लाख लोगों को पीएम आवास और 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय बने है शौचालय आरोग्यता का प्रयास और नारी गरिमा का रक्षा का प्रतीक है उन्होंने कहा कि प्रदेश में 69 हजार ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बन रहे है किसी के साथ भेदभाव नही हुआ है उन्होंने कहा पहले नौकरी निकलती थी लेकिन लाभ नही मिल पाटा था प्रदेश सरकार नें सूबे में 4 लाख लोगों को नौकरी दी है
माफियाओ के सीने पर चल रहा बुलडोजर रहनुमाओं को हो रहा दर्द सी एम योगी नें कहा कि यूपी में तुष्टीकरण जे नाम पर समाज को बांटने नही दिया जायेगा प्रदेश में माफियाओं के सीने पर बुलडोजर चल रहा है और उनके रहनुमाओं को दर्द हो रहा है इनके गुर्गे जान की भीख मांग रहे हैं पहले प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नही थी आज उनको सुरक्षा का भरोसा है
संकिसा में पर्यटन की सम्भावनायें अधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकिसा के विकास को लेकर सीरियस दिखे उन्होंने कहा कि संकिसा का विकास कुशीनगर, सारनाथ, श्रावस्ती, कौसांबी, कपिलवस्तु की तर्ज पर संकिसा के विकास का मॉडल तैयार किया जाए जिसके लिए जल्द पर्यटन विभाग की टीम आकर कार्ययोजना तैयार करेगी उन्होंने कहा बुद्ध हमारी धरोहर हैं उन्होंने कहा कि संकिसा में पर्यटन का विकास होनें से दुनिया से लोग यहाँ रोजगार लेंने आयेंगे होटल और रेस्टोरेंट का एक बड़ा रोजगार तैयार होगा
आलू की जिले में ही हो मार्केटिंग
संकिसा के विकास के साथ ही उन्होंने आलू की खेती के लिए भी अपनी मंशा साफ की जिले में बड़ी मात्रा में आलू की पैदावार है इसके बाद भी आलू की फैक्ट्री नही है आलू बाहर ना जाकर जिले में ही आलू की चिप्स फैक्ट्री होना चाहिए जिले में छापाई का कारोबार भी होता है उसके भी विकास की जरूरत है 92 करोड़ की योजनाओं के लिए दबाया विकास का बटन सी एम योगी नें बटन दबाकर 92 करोड़ की विभिन्य योजनाओं को आगे बढ़ाया जिसमे 25.37 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया और लगभग 66 करोड़ की परियोजनाओ लोकार्पण किया
सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, अमर सिंह, मेजर सुनील द्विवेदी, प्रदेश सचिव प्रांशु दत्त द्विवेदी, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद आदि रहे|

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!