Advertisement
अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी

कुर्सी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार , कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद कारतूस बरामद।

थाना कुर्सी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार , कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद कारतूस बरामद ।

रिपोर्ट- शिवा वर्मा सम्पादक:-

जनपद बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी / बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है , जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । उक्त क्रम में आज दिनांक 04.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अदीब उर्फ अटू पुत्र स्व 0 मुन्ना निवासी अगासण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को अनवारी बैरियर ग्राम अनवारी से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा मय एक कारतूस बरामद हुआ । उक्त सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु 0 अ 0 सं 0 210/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त अदीब उर्फ अद् पुत्र स्व 0 मुन्ना निवासी अगासण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।

बरामदगी:-

1. एक अदद तमंचा 315 बोर 2. एक अदद कारतूस 315 बोर

विज्ञापन

पुलिस टीम:-

विज्ञापन 2

1. प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री धर्मवीर सिंह जनपद बाराबंकी । 2. उ 0 नि 0 श्री शैलेन्द्र कुमार आजाद थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी । 3. हे 0 का 0 श्याम बाबू थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी । 4. का 0 योगेन्द्र सिंह , का 0 गौतम सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी । 5. का 0 परबिन्द थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!