Advertisement
बाराबंकी

किसान आंदोलन के समर्थन में आज आल इण्डिया किसान सभा ने निकाला जुलूस

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकीः किसान आंदोलन के समर्थन में आज आल इण्डिया किसान सभा ने एक जुलूस छाया चैराहे पटेल तिराहे से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला प्रदर्शनकारी योगी-मोदी मुर्दाबाद, किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद, मार्फीन तस्करों की सरकार बताते हुए गगन भेदी नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि किसानों की मांगे मोदी सरकार नहीं मान रही है यह सरकार किसान-भगवान
विरोधी सरकार है मोदी अमरीका जाकर वहां अपनी हरकतों से देश की बेइज्जती करा चुक हैं वहीं मोदी मित्र अडानी ने लगभग 50 हजार किलो अपने कारगो से मार्फीन अफगानिस्तान से मंगाकर बेच चुके हैं। यह सरकार तस्करों अपराधियों की संयुक्त सरकार है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि ’’किसान अपनी मांगो को अंतिम दम तक लड़ेगा जिसका परिणाम यह होगा कि योगी-मोदी सरकार का सफाया हो जायेगा।
किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने कहा कि ’’ किसान आंदोलन के 10 महीने हो गये हैं और लेकिन सरकार के कानों पर जूँ नहीं रेंग रही है मोदी किराये के लोगों के साथ विदेशों में पिकनिक मना रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता बृजमोहन वर्मा, डॉ0 कौसर हुसैन तथा शिवदर्शन वर्मा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियो में आशीष शुक्ला, महेन्द्र यादव, अमर सिंह, दलसिंगार, गिरीश चन्द्र, मुनेश्वर प्रसाद, ज्ञानेश्वर, राम दुलारे, नैमिष कुमार, श्याम सिंह, अंकुल वर्मा अलाउद्दीन, पूर्णांशु प्रताप सिंह, लवकुश वर्मा, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सर्वेश यादव, पुष्पेन्द्र, प्रतीक शुक्ला, संदीप तिवारी, अमर सिंह आदि प्रमुख लोग थे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!