Advertisement
बाराबंकी

किसानों के आगे नतमस्तक हुई सरकार तीनों बिल वापस

किसानों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की

विशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह

बाराबंकी ।। दिल्ली बॉर्डर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में 1 साल से किसान तीनों काले कानून के विरोध में कानून वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे कुछ किसान धरना प्रदर्शन करते करते शहीद हो गए किसान विरोधी सरकार के खिलाफ धरना दे रहे किसानों को कभी खालिस्तानी आतंकवादी आंदोलन जीबी व टुकड़े टुकड़े गैंग आदि नामों से नवाजा गया लेकिन किसान को मालूम हो गया सरकार के झूठे वादे में आने वाला किसान जाग चुका है सरकार को मालूम हो गया था कि अगर हम किसानों के आंदोलन के आगे नही झुकेंगे तो प्रदेशों वह देश से भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा ऐसी स्थिति में भारत देश के अड़ियल रवैया वाले प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगते हुए तीनों काले कानून वापस लेने का फरमान जारी किया संयुक्त मोर्चा के द्वारा कहा गया है जिस तरह कानून संसद में बने हैं उसी तरह संसद में कानून निरस्त होने चाहिए भारत देश में किसान विरोधी सरकार के आगे किसानों की महा जीत हुई भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिला अध्यक्ष माया राम यादव ने तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी के दिलोना बाईपास पर मिठाइयां बांटकर खुशी का जश्न मनाया इस मौके पर राम सुरेश तिवारी डीएस त्यागी त्रिभवन घूरु रावत इंद्रेश कुमार दुख राज रावत मुनिराज सुनील जैन फारुख धर्मराज देवीदीन आदि लोग उपस्थित रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!