Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

एक व्यक्ति की दबंगई एक फौजी के परिवार के लिए पड़ी भारी

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर ( बाराबंकी ) कुर्सी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की दबंगई एक फौजी के परिवार के लिए इस तरह भारी पड़ी कि 13 दिनों का अवकाश लेकर आया। फौजी अमरेन्द्र सिंह थाना से लेकर तहसील के चक्कर काटते ही फौजी की छुट्टी बीत गई। यहाँ तक की सम्पूर्ण समाधान दिवस में विपक्षी की सिकायत को लेकर पहुँचा फौजी तो जिलाधिकारी डा०आदर्श सिंह ने आश्वासन देते हुए विपक्षी पर कार्यवाही का भरोसा जो दिया।
ग्राम ताला मजरे बैनाटीकरहार का मूल निवासी फौजी अमरेन्द्र सिंह का परिवार अपने ही गाँव के दबंग, किस्म के व्यक्ति संतोष से काफी प्रताड़ित किया जा चुका हैं।
बृहस्पतिवार को समाजसेवी सूबेदार मेजर जयप्रकाश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फाउंडर वेटरन्स एसोसिएशन, संरक्षक लक्ष्य पूर्व सैनिक कल्याण समिति, राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन की अगुवाई में कई संगठनों ने बाराबंकी जिला अधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा। वेटरन्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव आशीष वर्मा, लक्ष्य पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के रामचंद्र सिंह जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन देकर यह मांग की है कि कार्यरत सैनिक अमरेन्द्र सिंह ग्राम ताला मजरे बैनाटीकरहार, थाना कुर्सी द्वारा जो मकान का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसको दबंग संतोष सिंह द्वारा रोका जा रहा है, जिसके लिये सैनिक ने प्रसासन से गुहार लगा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मंगलवार तक प्रसासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है तो सैनिक को न्याय दिलाने के लिए सभी पूर्व सैनिक संगठन एवं किसान संगठन एक साथ रोड पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर दिग्विजय मिश्र राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी वेटरन्स एसोसिएशन, प्रवीन कुमार जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान श्रमिक जंशक्ति यूनियन, वीरेंद्र पाठक,विनोद कुमार महासचिव उ0 प्र0, पवन शुक्ला, रामचंद्र सिंह जिलाध्यक्ष बाराबंकी, अशोक कस्यप वरिष्ट जिलाउपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार,उमेश अस्थाना, राकेश यादव, राजकुमार यादव, दिनेश आदि लोग मौजूद रहें।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!