Advertisement
बाराबंकी

एक रोजगार मेले का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महुआ मऊ बाराबंकी के परिसर में दिनांक 25.09.2021 को राजकीय आई.टी.आई एवं कौशल विकास मिशन तथा सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में आई.टी की तरफ से छः कम्पनियो ने प्रतिभाग किया जिसमे बेस्ट कोकी बिलासपुर, गुड़गांव में 24 में से 19 जेे0आर0जी0 आटोमेटिव इंडस्टीज, अहमदाबाद (पी0जी0इलेक्ट्रो प्लास्टिक) में 49 मेें से 40,कृष्णा मारूति लिमिटेड, महक गु्रप मेें 60 मे से 45 जयभारत मारूति लिमिटेड में 52 में से 38 बादेव इंजीनियरिेंग लि0 में 9 मे से 5 मदरशन सेमी सिस्टम लि0 में 9 में से 7 कुल 203 मंें सं 154 एवं सेवायोजन कार्यालय की तरफ से प्रतिभाग कर रही चार कम्पनियो मे क्रमशः शिवशक्ति बायोटेक्नाॅलाजी प्रा0 लि0 में 44 में से 21 धनवर्षा बायोप्लाटेंक लि0 में 65 में से 30 पुखराज में 90 मे से 53 हेरीटेज ग्रीन इन्फ्रारइन्सट्रक्चर में 38 मे से 18 कुुल 237 मे से 122 तथा कौशल विकास मिशन की तरफ से प्रतिभाग कर रही दो कम्पनी क्रमशः भारतीय कन्सलटेन्सी सर्विसेस, मे 14 मे से 2 आॅइनसटेक मे 18 मे से 4 कुल 32 में से 6 अभ्यर्थी चयनित हुए। इस प्रकार रोजगार मेले में तकनीकी/गैर तकनीकी कुल 472 अभ्यर्थियो मे से 282 का चयन किया गया।

उक्त कंपनियों द्वारा तकनीकी/गैर तकनीकी अभ्यर्थियों को परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से चयनित कर चयन पत्र दिये गये तथा एक सप्ताह में कम्पनी मे बुलाया गया है मेले के सफल आयोजन में श्री एल0एस0शुक्ल कार्यदेशक, श्री अनिल कुमार कार्यदेशक, श्री हरविन्दर सिंह कार्यदेशक, श्री गणेश प्रसाद कार्यदेशक एवं अनुदेशक श्री मनीष कुमार वर्मा श्री अर्पित गुप्ता, श्री अंकित कुमार ठाकुर, श्री अभय कृष्ण यादव, श्री प्रीतम सिंह, श्री अतुल कुमार कुशवाहा, श्री संदीप वर्मा, कुमारी प्रिया यादव श्री प्रवीन कुमार, श्री रामसिंह, श्री शरदेन्दु पाण्डेय, श्री आशुतोष यादव, एवं श्री अखिलेश वर्मा एवं सेवायोजन कार्यालय से जिला सेवायोजन अधिकारी श्री देवव्रत कुमार, संख्याकिधिकारी श्री सुनील कुमार, तथा श्री सुग्रीव चन्द्र अनुदेशक कौशल विकास मिशन की तरफ से श्री नीतीश वर्मा एम0आईएस0 मैनेजर एवं श्री अनुज कुमार डाटा आॅपरेटर आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियो को शुभकामनाएं दी गयी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!