Advertisement
बाराबंकी

उर्मिला मिश्रा ने ग्राम प्रधान चुनाव में जीत दर्ज कर रचा इतिहास

रामसनेही घाट बाराबंकी तहसीलरामसनेही घाट के विकासखंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत धनौली खास ग्राम पंचायत की प्रधान प्रत्याशी उर्मिला मिश्रा ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर विजयी होकर क्षेत्र के लोगों का नाम रोशन किया है। इस ग्राम पंचायत में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे ।

जिसमें उर्मिला मिश्रा को कुल 580 वोट मिले तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा मिश्रा को मात्र 456 वोट मिले।
आपको बताते चलें कि नए परिसीमन के तहत बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनौली खास इस बार सामान्य महिला के कोटे में गई थी।
जिसमे सभी 6 प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया जीतने के लिए लेकिन आखिर कार विजय श्री उर्मिला मिश्रा पत्नी शिवशरण मिश्र के हाथों में आई, और उन्होंने कई धुरंधरों को धूल चटाते हुए 124 मतों विजय हासिल की।
श्रीमती उर्मिला मिश्रा के विजयी होने पर पूरे ग्राम पंचायत में जश्न जैसा माहौल था लेकिन निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का ग्राम पंचायत की जनता ने पूर्ण पालन करते हुए व विजय जुलूस न निकालते हुए अपने अपने घरों में ही जमकर जश्न मनाया व ग्राम पंचायत के निवासी विजय तिवारी, दुर्गेश कुमार तिवारी, रामफेर तिवारी, आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जीत की बधाई दी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!