Advertisement
बाराबंकी

आशीष सिंह ने देहदान करके दिया समाज में जागरूकता का संदेश

जब तक जीवित रक्तदान, मरणोपरांत देहदान : आशीष सिंह

उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पूरे अमेठिया निवासी पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस मित्र सदस्य आशीष सिंह ने केजीएमयू लखनऊ में अपना देहदान संकल्प पत्र भरकर समाज में लोगों को जागरुकता का संदेश दिया है। पुलिस मित्र के लखनऊ पुलिस के एसआई जितेंद्र सिंह एवम् जनपद बाराबंकी मीडिया सेल प्रभारी सतेंद्र पांडेय की प्रेरणा से आशीष सिंह ने केजीएमयू लखनऊ एनाटॉमी विभागाध्यक्ष एसके पांडेय की मौजदूगी में अपना देहदान संकल्प पत्र सौंपा।
बाराबंकी जनपद के एक छोटे से गांव में रहने वाले किसान बृजराज सिंह के सुपुत्र 23 वर्षीय आशीष सिंह तमाम सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते है। चाहे पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रीन गैंग का मुहिम रहा हो, रक्तदान हो, मवेशियों को बचाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन या फिर किसी गरीब असहाय को उसके हक को लेकर उनका प्रयास रहा हो सदैव अपने आप को सामाजिक कार्यों में आगे रखते है। पुलिस मित्र सदस्य आशीष सिंह समय – समय पर रक्तदान भी करते रहते है। आशीष सिंह ने बताया कि जबतक जीवित है तब तक रक्तदान और मरणोपरांत देहदान मेरी शुरू से ही इच्छा रही है और इस पर मेरे परिवार के लोगों ने भी सहमति जताई और मेरे इस फैसले पर मेरे पिता जी ने मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया एवम् पुलिस मित्र के सभी साथियों का सहयोग भी रहा। इस अवसर पर पुलिस मित्र टीम से जितेंद्र सिंह, सत्यम पांडेय, अनुष्का दीक्षित, आसमा खान व अजीत सोनी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!