Advertisement
बाराबंकी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी: 11 अक्टूबर, 2021कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद बाराबंकी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवार के लाभार्थी जो अत्यन्त गरीब थे किन्तु योजना में सम्मलित नहीं हो पाये थे उनके लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर जनपद के 5508 परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत जोड़ कर योजना का लाभ प्रदान किया गया। योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 40 लाख 79 हजार अन्त्योदय कार्ड धारक को योजना में शामिल कर लिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद बाराबंकी में 265373 परिवार आच्छादित है। मुख्यमंत्री द्वारा समाज के सर्वहारा वर्ग के श्रमिक एवं कर्मकार जो कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 12,136 कर्मकार परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ प्रदान करते हुए चयनित किया गया है, जिसमें ज्यादातर श्रमिकों के कार्ड बनाये जा चुके है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में 50 अंत्योदय कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश था कि ब्लाक, जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिसमें अधिक से अधिक लाभार्थियों का अन्त्योदय कार्ड बनाया जा सके, जिसके क्रम में जनपद बाराबंकी में उच्च स्तर पर यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें शासन प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग मिला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी डीके श्रीवास्तव का भी अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यहा पर उपस्थित सभी लाभार्थियांे का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें सरकार द्वारा सभी गरीब वर्ग के लोगों का अन्त्योदय कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से फ्री में इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!