Advertisement
बाराबंकी

आपस मे कई वाहन टकराने से बच्चे समेत एक की मौत आधा दर्जन घायल

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। राष्ट्रीय राजमार्ग बैसनपुरवा गांव के पास आपस मे वाहनों की टक्कर से बच्चा समेत एक की मौत लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए रामसनेहीघाट क्षेत्र के बैसनपुरवा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लॉक बनीकोडर में निर्वाचन के लिए जा रही बाराबंकी के इंस्टीटूट ऑफ एनवायरमेंट एंड मैनेजमेंट स्कूल की बस के ड्राइवर ने पता पूंछने के लिए बस किनारे खड़ी कर उतरने वाला था अचानक तेज रफ्तार से दिल्ली से आजमगढ़ को जा रही हापुड़ डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर जोरदार टक्कर मार दी उसके पीछे चल रही दिल्ली से देवरिया जा रही एसी स्लीपर बस ने रोडवेज बस मे टक्कर मार दी इस भीषण दुर्घटना में स्कूल की बस जो खाई में पलट गई वो अन्य दोनों सरकारी रोडवेज व ए सी स्लीपर बस डिवाइडर पर चढ़ गई भोर में हुए इस दुर्घटना में रोडवेज बस से दिल्ली से अपने घर अम्बेडकरनगर के मजीरा थाना रफीगंज जा रहे संजय के पुत्र यश 1वर्ष व अम्बेडकरनगर आलापुर मनवरपुर के दिव्यांग बलजीत पुत्र प्रभु 35 की मौत हो गई। और लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनीकोडर भेज दिया जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर मे चल रहा है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!