Advertisement
आजमगढ़

अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 927 पव्वे अवैध देशी शराब भी बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

आजमगढ़।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मय हमराहियान के अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम क्षेत्र मे मामूर थे कि क्षेत्र में श्री नीरज सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 जनपद आजमगढ़ मय हमराही कर्मचारीगण के साथ मिले जिसके उपरांत सभी अवैध शराब के निर्माण व विक्रय के रोकथाम के विषय में विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मैगना मे अवैध मदिरा की बिक्री हो रही है इस सूचना पर पुलिस टीम व आबकारी टीम विश्वास करके मैगना बाजार पहुंचे, देशी शराब दुकान मेगना के अन्दर पहुचकर अपना परिचय देते हुये मौके पर उपस्थित व्रिकेता जोखन उर्फ जोखई यादव पुत्र राम दुलार यादव नि0 चकगंजली शाह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ से पूछताछ किया गया, विक्रेता से अनुज्ञापन व स्टाक रजिस्टर के बारे में पूछा गया तो प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा , दुकान पर रखी मदिरा के स्टाक का सुक्ष्मता पूर्वक परीक्षण करने पर दुकान के एक कोने में एक पेटी में 39 पव्वे रखे थे, जिस पर एक ही नं0 का क्यू आर0 कोड चस्पा पाये गये , पव्वे पर लगे क्यू आर कोड को जब स्कैन किया गया तो क्यू आर कोड नकली पाया गया , पव्वे पर चस्पा लेवल पर ब्रान्ड बुलेट नं0 1 जो कि इण्डिया ग्याइकाल लि0 डिस्टलरी सेक्टर 15 गोरखपुर का चश्पा पाया गया, इस सम्बन्ध में उपस्थित विक्रेता जोखन यादव से जब कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि इन्द्रजीत हरिजन के मकान में देशी मदिरा संचय हेतु गोदाम बना रखा है, उसकी निशानदेही पर इन्द्रजीत के घर की तलाशी लेने पर कुल 90 पव्वे समान क्यू आर कोड के नम्बर वाले अवैध देशी शराब पाया गया , उसके अतिरिक्त दुकान में संचित 260 पव्वे वुलट नं0 1 व 538 पव्वे जाने मन ब्रान्ड के रैपर युक्त असली देशी शराब मदिरा भी पाया गया , बरामद अवैध देशी शराब के सम्बन्ध में जब कडाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब इस नकली शराब को दुकान मालिक रामहरख यादव पुत्र दुबराम यादव नि0 नौहरा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ , नेजर सत्य नारायण यादव नि0 आजमगढ़ एवं आशा यादव पत्नी स्वर्गीय अरविन्द यादव नि0 चकगंज अली शाह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा उक्त अवैध देशी शराब की पेटियों को मुझे देकर प्रति शीशी एक रुपया के हिसाब से देकर मदिरा दुकान मैगना से विक्री कराया जाता है । जिसके उपरांत जोखन उर्फ जोखई यादव विक्रेता को उसके अपराध को बताते हुये समय करीब 14.45 बजे हिरासत में लिया गया । उपरोक्त कृत के संबंध से संबंधित धाराएं आबकारी अधि0 बनाम जोखन उर्फ जोखई यादव उपरोक्त आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जोखन उर्फ जोखई यादव उपरोक्त से की गयी पूछताछ के आधार पर वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु उनके घर व मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त इन्द्राज s/o स्व0 लक्ष्मण निवासी पचरुखवा थाना पवई जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी मैगना बाजार चौराहे के पास से आज दिनांक 04.10.2021 समय करीब 05.45 बजे की गयी । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. जोखन उर्फ जोखई यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी चकगंजलीशाह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
2. इन्द्राज पुत्र स्व0 लक्ष्मण निवासी गना पचरुखवा थाना पवई जनपद आजमगढ़
बरामदगी–
927 अदद पव्वा अवैध देशी शराब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष थाना पवई बृजेश सिंह
2. उ0नि0 पवन कुमार सिंह थाना पवईमय राह
3. आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह क्षेत्र 4 आजमगढ़ मय राह

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!