Advertisement
गाजियाबाद

अवैध अस्लाह बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडा फोड

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

गाजियाबाद।अवैध अस्लाह बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडा फोड , थाना लोनी व मरादनगर पलिस द्वारा 06 अभियक्त गिरफ्तार , कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्घ निर्मित अवैध अस्लाह व निशादेही 05 पिस्टल .32 बोर बरामद दि0- 27/06/2021 को द्वारा मुखबिरखास सूचना मिली थी कि कस्बा लोनी के मलिक सिटी नामक कालोनी में मौ ० रफीक नाम का एक व्यक्ति अपने मकान में अपने साथियों के साथ अवैध शस्त्र निर्माण की एक फैक्ट्री चला रहा है । जिसके पास भारी मात्रा में निर्मित व अर्थ निर्मित अस्लाह मौजूद है तथा अस्लाह बनाने के उपकरण भी मौजूद हैं । इस सूचना पर श्री अमित पाठक पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पोत्राधिकारी लोनी द्वारा थाना लोनी के पुलिस कर्मचारियों की तत्काल एक टीम गठित की गयी । निर्देशानुसार टीम द्वारा रफीक के मकान को घेर कर दबिश दी गयी तो रफीक के मकान में अवैध शस्त बनाने की एक फैक्ट्री चलती पायी गयी ।

मौके से अभियुक्त:-
1. माँ 0 रफीक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मलिक सिटी कस्बा व थाना लोनी 2 रिजवान पुत्र नियाज अहमद निवासी अहमद नगर निठौरा रोड लोनी
3. जुबैर पुत्र तसलीम निवासी अपर कोट मैन बाजार लोनी
4. अब्दुल रहमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी घोडा गेट पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाबाद को निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध अस्लाह तथा अस्लाह बनाने के उपकरण सहित दि -27 / 06 / 2021 को देर रात्री गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ये लोग पिस्टलों को बनाकर मुरादनगर में अनस पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला तैलियान थाना मुरादनगर व सागर पुत्र विरेन्द्र निवासी दिदार थाना मुरादनगर को देहात क्षेत्र में सप्लाई करने हेतु देते हैं । इस सूचना पर मुरादनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तगण को गुल्लू शाह पीर नाले की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । जिनके कब्जे से अवैध 05 पिस्टल 32 बोर बरामद हुई । जिन्हें ये लोग मुरादनगर के आस पास के क्षेत्र में तस्करी कर बेचने के लिये ले जा रहे थे । अनस पुत्र इमरान थाना मुरादनगर के मु 0 आस 0 0196/2021 धारा 302 / 120 बी भादवि ( शाहरूख हत्याकाण्ड ) में भी वांछित चल रहा था । इसके द्वारा इस हत्याकाण्ड हेतु असलाह हिमांशू को सप्लाई किये गये थे । अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण अवैध अस्लाह बनाने व अपने आर्थिक लाभ हेतु तस्करी करने वाले शातिर किस्म के अपराधी हैं । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक इतिहास –

1- मौ 0 रफीक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मलिक सिटी कस्बा व थाना लोनी गाबाद क्र 0 सं 0 मु 0 अ 0 स 0 धारा थाना 1 0877121 5/25 आर्मस एक्ट लोनी 2 0872/21 3/25 आर्मस एक्ट लोनी 2. रिजवान पुत्र नियाज अहमद निवासी अहमद नगर निठौरा रोड लोनी गाबाद

1 क्र 0 सं 0 मु 0 अ 0 सं 0 धारा थाना 1 0877/21 5/25 आर्मस एक्ट लोनी 2 0873/21 3 / 25 आर्सम एक्ट लोनी

विज्ञापन

3. जुबर पुत्र तसलीम निवासी अपर कोट मैन बाजार लोनी गाण्बाद क्र 0 स 0 मु 0 अ 0 स 0 धारा थाना 1 | 0877/21 5/25 आर्मस एक्ट लोनी 2 | 0874/21 / 25 आर्सम एक्ट लोनी

विज्ञापन 2

4. अब्दुल रहमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम जौला थाना मुद्धाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी घोडा गेट पावी सादक पुर थाना ट्रोनिका सिटी गाबाद क्र 0 सं 0 मु 0 अ 0 स 0 धारा थाना 0877/21 5/25 आर्मस एक्ट लोनी 12 0875/21 3/25 आर्मस एक्ट लोनी

विज्ञापन 3

5. अनस पुत्र इमरान निवासी निवासी मौहल्ला तैलियान थाना मुरादनगर क्र 0 सं 0 मु 0 अ 0 सं 0 धारा थाना 11 0658/21 3/25 आर्मस एक्ट मुरादनगर 0196/21 | 302/120 यी भादवि मुरादनगर

विज्ञापन 4

6. सागर पुत्र विरेन्द्र निवासी दिवार धाना मुरादनगर क्र 0 सं 0 मु 0 अ 0 स 0 धारा थाना 1 0659/21 3/25 आर्मस एक्ट मुरादनगर 12 . 0868/19 307 भादवि मोदीनगर 3 . 0932/19 25/27 मोदीनगर

विज्ञापन 5

थाना लोनी क्षेत्र से बरामदगी का विवरण:-

1. 02 अदद पोनिया 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. 01 अदद एकनाली बंदूक नाजायज 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .12 बोर
3. 02 अदद तमंचा 315 बोर
4. 01 अदद ग्राइन्डर मोटर स्टैण्ड सहित 5. 01 अदद ड्रिल मशीन मोटर सहित
6. 01 वेल्डिंग मशीन
7. 01 अदद माइन्डर मशीन छोटा हाय वाला
8. 10 अदद लोहे की नाल ( पाईप ) , छोटी – बड़ी
9. एक डिब्बा स्प्रिंग लोहा
10.एक अदद आरी मय ब्लैड लगी हुई
11.दो अदद हथोड़ा लोहे का छोटा – बड़ा हत्था लकड़ी का 12.पांच अदद नी छोटी – बड़ी 13.दो अदद पेचकस छोटा – बड़ा 14.दो अदद रेती
15.एक अदद प्लास लोहे का
16.तीन अदद सुम्मी छोटी – बड़ी लोहे की
17.एक अदद डिब्बा पैच से भरा हुआ
18.दो अदद संडासी लोहे की
19.दो अदद गेज ( स्केल )
20.एक अदद लोहे की चद्दर की प्लेट
21.एक गैस सिलेन्डर छोटा 05 लीटर वाला मय चूलहा सहित थाना मरादनगर क्षेत्र से

बरामदगी का विवरण:-

1. 05 पिस्टल .32 बोर देसी नाजायज

पूछताछ का विवरण:-

अभियुक्तगण से संयुक्त पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग डिमांड के हिसाब से अवैध अस्लाह तैयार करके बेचते हैं । इसी से हमारी रोजी रोटी चल रही है । हम लोग इन अस्लाहों को बनाकर जनपद गाबाद , दिल्ली , मेरठ आदि जिलों में सप्लाई करते हैं । अभियुक्त अनस पुत्र इमरान द्वारा बताया गया कि इसके द्वारा शाहरूख हत्याकाण्ड में हिमांशू को अस्लाह सप्लाई किया गया था ।

थाना लोनी की गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.उ 0 नि 0 विशाल सिंह , 2.उ 0 नि 0 अखिलेश उपाध्याय ,

3. उ 0 नि 0 सुनील कुमार शर्मा , 4.उ 0 नि 0 राम पाल सिंह ,

5.उ 0 नि 0 हरिप्रसाद , 6. है 0 का 0 1132 मूलचन्द सैनी ,

7. है 0 का 0 नीरज , 8. है 0 का 0 राजीव ,

9. का 0 विजय राठी , 10. का 0 नसीम ,

11. का 0 गौरव , 12. का 0 नीरज भाटी ,

थाना मरादनगर की गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर
2. उ 0 नि 0 जितेन्द्र यादव

3. उ 0 नि 0 जितेन्द्र बालियान
4. उ 0 नि 0 सचिन कुमार

5 . का 0 नीरज 6. का 0 परवेश

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!