Advertisement
उन्नाव

अवैध अपमिश्रित केमिकल से देशी शराब बनाने वाला तस्कर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज अवैध अपमिश्रित केमिकल से देशी शराब बनाने वाला तस्कर । शातिर अभि ० रमन यादव पुत्र स्व 0 अर्जुन सिह नि 0 ग्राम कुण्जेपुरवा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज गिरफ्तार कब्जे से 45 पव्वा अपमिश्रित देशी शराव मय तीन प्लास्टिक की केनो में करीब 135 लीटर केमिकल , होलो ग्राम सं 0 2000 , लेबल मस्तीह ब्राण्ड 50. खाली शीशी स 0 250 , खाली ठक्कन स 0 500 बरामद अन्तर्गत धारा 272/420/467/468 1471 / 120B भादवि व 60 ( 2 ) आबकारी अधि 0 व 63 कापी राइट एक्ट मे अभियोग पंजीकृत श्रीमान पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री प्रशान्त वर्मा महोदय द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज महोदय डा 0 श्री अरविन्द कुमार के कुशल निर्देशन मे , श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिर्वा श्री दीपक दुबे महोदय के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज के नेतृत्व मे थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर आस पास के गावो मे बिक्री कर धन अर्जित करने वाले अभि ० रमन यादव पुत्र स्व 0 अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष नि ० कण्डपुरवा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज के कब्जे से 45 पव्वा अपमिश्रित देशी शराव मय तीन प्लास्टिक की केनो में करीब 135 लीटर केमिकल , होलोग्राम सं 0 2000 , लेबल मस्तीह ब्राण्ड सं 0 50 , खाली शीशी स 0 250 , खाली ढक्कन सं 0 500 के साथ ग्राम रामपुर मौजा लाख थाना क्षेत्र इन्दरगढ़ कन्नौज से कप्तान सिंह यादव के हाल से दिनांक 18.06.2021 को समय 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभि ० रमन यादव उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर केमिकल व अन्य सामग्री को भौगाव जनपद मैनपुरी से खरीद कर लाते थे और अपने साथियो के साथ मिलकर अपमिश्रित देशी शराब बनाते हैं तथा आस पास के गाँवो मे बिक्री कर अर्जित धन से अपने ऐशो आराम व मुकदमो की पैरवी से खर्च करते है एव अभि 0 द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त बरामद केमिकल से लगभग 2000 अपमिश्रित शराब की बोतले तैयार की जा सकती थी । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 148/2021 धारा 2721420/467/468 1471 / 120B भाववि व 60 ( 2 ) आबकारी अधि o 4 63 कापी राइट एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में भी शराब माफिया अनिल सिंह नि 0 टडाराय की उसके भतीजे के साथ की गई हत्या में नामित अभि 0 था जिसके सम्बन्ध में थाना जहानगंज फर्रुखाबाद मे मु 0 अ 0 स 0 386/2018 धारा 3021120 बी / 201 / 404 भादवि पंजीकृत है । अभि ० रमन यादव उपरोक्त के अन्य साथियों की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है । अपराध की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभिगणो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । > गिरफ्तार अभियुक्त 1. रमन यादव पुत्र स्व ० अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष नि 0 ग्राम कुण्डेपुरवा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज । वांछित अभियुक्तगण 1.शैलेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि 0 ग्राम कुण्डेपुरवा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 2. कप्तान सिह यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि 0 ग्राम कुण्डेपुरवा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 3. सुखदेव पण्डित नि 0 दीपनगला थाना भौगाव जनपद मैनपुरी आपराधिक इतिहास अभि ० रमन यादव उपरोक्त 1. मु 0 अ 0 सं 0 मु 0 अ 0 सं 0 386/2018 धारा 302 / 120 बी / 201 / 404 भादवि थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद 2 मु 0 अ 0 सं 0 79/2020 धारा 313/447/504 भादवि व 3 ( 1 ) द एससी एसटी एक्ट थाना इन्दरगढ़ कन्नौज 3. मु अ 0 सं 0 148/2021 धारा 272 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120B भादवि व 60 ( 2 ) आबकारी अधि 0 व 63 कापीराइट एक्ट थाना जनपद कन्नौज बरामद माल 1.45 पय्वा अपमिश्रित देशी शराब 2. 03 प्लास्टिक की केनो मे करीब 135 लीटर केमिकल 3. होलोग्राम सं 0 2000 4. लेबल मस्तीह ब्राण्ड 50 5. खाली शीशी सं 0 250 6. खाली ढक्कन 500 > गिरफ्तारी करने वाली टीम 1. थानाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 2 उ 0 नि 0 श्री मौहम्मद तौकीर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 3. हे 0 का 0 191 मनोज कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 4. का 0 821 नितुल चौधरी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 5. का 0 996 प्रवीन कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 6 , का 0 419 विनय कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज नोट – थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 / – रूपये का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!