Advertisement
सीतापुर

अल्पसंख्यक वर्ग कल्याणकारी सोसायटी के संस्थापक/सचिव श्री अबुल हसन अंसारी ने देशवासियो से इस बार ईद पर टोपी के साथ मास्क भी लगाने व गले न मिलने की अपील

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

सीतापुर।अल्पसंख्यक वर्ग कल्याणकारी सोसायटी के संस्थापक/सचिव श्री अबुल हसन अंसारी ने देशवासियो से अपील की है,की इस बार ईद पर टोपी के साथ मास्क भी लगायेंगे,हमको आपको एक दुसरे की बाहों में नही बंधना, यानी गले नही मिलना,पर दिल से दिलो के तार जोड़ना है,आप सभी अहले इस्लाम को ईद-उल-फितर की तहे दिल से मुबारकबाद,ईद पर इस बार गले नही मिलेंगे,दिल को दिल से मिलायेंगे,,मिलकर होती थी कभी ईद ,अब कोरोना के दोर में ये हालत है,की डर-डर के एक दुसरे से मिलेंगे,ईद अब कोरोना की मार त्योहारों पर भी पड़ने लगी है,मंदिर बन्द, मस्जिद बन्द सुनी,सुनी गलियाँ वीरान चौराहे ऐसा लगता है,बस्तियों में कोई रहता नही,पहले रहता था रोशन मेरा शहर ,,अब लगता है किसी की नज़र लग गई,रमजान के रोज़ो के बाद जब ईद आती थी गजब की रोनक के साथ हर शक्स ईद की तैयारीयो में लग जाता था रात से ही कपड़ो पर प्रेस करना,,जुते चप्पलें को चमकाना सुबह जल्दी उठने की फिक्र में कही ईद की नमाज़ ना छूट जाए,,रात को उठ-उठ कर घड़ी को देखना पर इस बार भी ईद की सुबह का सूरज निकलेगा,,चिड़िया भी चहकंगी हवा के झोंके तुमको बुलाएंगे,,पर इस बार अपने उलेमाओं की बात मानकर घर पर ही ईद की नमाज़ पड़ेंगे,और दुनिया को दिखाएँगे हम देश के लिए अपनी ईद घर पर ही मनाएंगे,इस महामारी ने इंसानियत को जगा दिया लोगों ने सादगी से त्यौहार को मनाने का मन बना लिया और जो पेसे नये कपड़ो जूतों और घर के नये सामानों पर खर्च होना था,,उस पेसो से गरीबों की मदद की,,इसलिये मैं कहता हूँ की मेरा देश महान,,यहा की जनता हैं बलवान,,इस बार हम सब ईद की खरीदारी नही करेंगे,,उन पेसो से गरीबों की मदद करेंगे,,हो सकता हैं कि हमारी मदद ऊपर वाले को पसंद आ जाए,,और ऊपर वाला जिंदगी भर हमारी मदद करता रहे,, रखते हैं जो औरो के लिए प्यार का जज्बा,, वो लोग टूट कर बिखरा नही करते,,।।।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!