Advertisement
लखनऊ

अभिषेक सहज व चंद्रदेव दीक्षित “अनागत मार्तण्ड” एवं अल्का अस्थाना व प्रतिभा गुप्ता “अनागत चंद्रिका” सम्मान से सम्मानित

लखनऊ दिनांक 14.12.2021अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में योगी नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित अनागत काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह में लखनऊ के साहित्यकार अभिषेक सहज, चंद्र देव दीक्षित, कवयित्री अल्का अस्थाना व प्रतिभा गुप्ता को अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डाॅ अजय प्रसून व माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी के द्वारा उत्तरी, प्रतीक चिन्ह व उपहार प्रदान कर क्रमशः अनागत मार्तण्ड व अनागत चंद्रिका सम्मान से विभूषित किया गया ।
वहीं डाॅ. ममता पंकज, माध्वी मिश्रा, शोभा दीक्षित सहित दिल्ली के विकास द्विवेदी, अलियाबाद के शायर इमरान अलियाबादी व संचालक मनमोहन बाराकोटि को विशेष रूप में उपहार प्रदान कर पण्डित बेअदब लखनवी द्वारा सम्मानित किया गया ।
सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक व साहित्यकार राम राज भारती की अध्यक्षता व साहित्यकार तमांचा लखनवी के कुशल संचालन में सम्पन्न समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व छंदकार शरद पाण्डेय “शशांक” की वाणी वन्दना से हुआ । वरिष्ठ कवयित्री माध्वी मिश्रा व दिल्ली से आए कवि विकास द्विवेदी मुख्य अतिथि, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री “बेताब ” व महेश चंद्र गुप्त “महेश” विशिष्ट अतिथि एवं अखिल कुमार श्रीवास्तव “व्यथित” बतौर अति विशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित रहे ।
कवयित्री डाॅ. ममता पंकज, डाॅ.शोभा दीक्षित, अलियाबाद से आए शायर इमरान अलियाबादी, सुरेश राजवंशी, कार्यक्रम संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी, अनागत साहित्य संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अजय प्रसून सहित मंचासीन व सम्मानित हुए समस्त साहित्य मनीषियों ने अपनी अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया ।
साहित्य मनीषियों का आभार व्यक्त करते हुए संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी ने समापन की घोषणा की ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!