Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

अभाविप ग्रामीण बालिक इंटर कालेज में ईकाई का हुआ गठन

बाराबंकी।जनपद अंर्तगत गुरुवार को सुमेरगंज स्थित ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। नई इकाई की घोषणा नगर सह मंत्री मोहित साहू ने किया।
जिसमें कॉलेज अध्यक्ष शशी मिश्रा, कॉलेज उपाध्यक्ष निदा बानो, सलोनी पांडेय व कॉलेज मंत्री जान्हवी पाठक, कॉलेज सह मंत्री साक्षी मिश्रा, शैलेश कुमारी, वंदना गुप्ता, माधुरी निषाद एसएफडी प्रमुख ललीता तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख दीक्षा वर्मा, SFS प्रमुख सिरताल निशा, खेल प्रमुख नाजिया बनो, कार्यकारिणी सदस्य शैब्या, ज्योति, पल्लवी, सिमरन, राधा, सरिता ,महिमा को संगठन की जिम्मेवारी सौंपी गया।
नगर सह मंत्री मोहित साहू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है जो छात्र राजनीति के साथ-साथ समाज हित एवं व्यक्ति निर्माण का भी कार्य करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रानोवाला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रुप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है।
वहीं खेल विषय की अध्यापिका प्राची जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्राओं को लेकर बहुत ही संवेदनशील है, Abvp छात्राओं के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम आयोजित करता है, सभी दायित्ववान छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन है, ईकाई घोषणा में नगर संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी उपस्थित रहे।।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!