Advertisement
जालौन

अपहरण कर हुयी हत्या का पुलिस व एसओजी व सर्विलांश की संयुक्त टीम ने सफल अनावरण करते हुये हत्या से संबन्धित 02 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में 02 अदद अवैध तमंचो के साथ किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना गोहन के ग्राम कुरसेडा के आशीष का अपहरण कर हुयी हत्या का थाना गोहन पुलिस व एसओजी व सर्विलांश की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुये हत्या से संबन्धित 02 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में 02 अदद अवैध तमंचो के साथ गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त रिनॉल्ट लॉजी कार बरामद । गिरफ्तार अभियक्तगणों का विवरण 1. अजय उर्फ अल्ला यादव पुत्र अशोक यादव नि 0 ग्राम बबाईन थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद 2. गोविन्द हरी उर्फ कल्लू पुत्र सौरभ राय नि 0 ग्राम हसनपुर थाना रायगढ़ जनपद फिरोजाबाद बरामदगी का विवरण 1. 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 2. 3200 रूपये नगद 3. घटना में प्रयुक्त रिनॉल्ट लॉजी कार न 0 यूपी 83 ए ई 9991 4. मृतक का बैग जिसमें मृतक के कपडे पैनकार्ड आधार कार्ड , अन्य सामग्री घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.06.2021 को वादी मुकदमा श्री गनपत सिह पुत्र स्व 0 चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम कुरसैडा थाना गोहन जनपद जालौन की तहरीरी सूचना पर कि अपने भतीजे आशीष जो दिनांक 14.06.2021 को नौकरी करने के लिए फरीदाबाद गया था कि रात्रि में 00.30 बजे आशीष की माता के फोन पर काल आयी और आशीष ने स्वय बताया कि कुछ लोगों ने मुझे पकड लिया है , 20 हजार रूपये नहीं दिये तो यह लोग मुझे मार देगे । दिनांक 15.06.2021 की सुबह पुनः 50000 हजार रूपये की मांग की गयी जिसके संबन्ध में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध फिरौती के लिये अपहरण व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना गोहन पर मु 0 अ 0 सं 0 75/2021 धारा 364 2/506 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना के क्रम में दिनांक 18.06.2021 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र पिलुआ जनपद एटा में एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है जिसकी शिनाख्त आशीष के रूप में उनके परिजनों द्वारा की गयी एवं मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में उक्त हत्या की घटना का शीघ्र ही सफल अनावरण करने के क्रम में एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर व माधौगढ के कुशल नेतृत्व में 07 टीमों का गठन किया गया था । जिसका सफल अनावरण कर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय थाना गोहन पुलिस व एसओजी व सर्विलांश सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध , चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति , लुटेरे , वाहन चोर । वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर रोड पर बने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के ओवर ब्रिज के नीचे 24.06.2021 को समय 23.30 बजे अभियुक्तगण को उनकी रिनॉल्ट लॉजी कार व अवैध असलाहात व कार में रखे मृतक के बैग आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों की घेराबन्दी के समय गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से 02 फायर किये गये पुलिस टीम द्वारा अपनी प्रशिक्षण की सिखलाई का प्रयोग करते हुये एवं अदमय साहस का परिचय देते हुये उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया , जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 77/21 धारा 307/506 भादवि पुलिस मुठभेड एवं मु 0 अ 0 सं 0 78/21 व 79/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुछतांछ मे गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि दिनांक 14 / 15.06.2021 की रात्रि में करीब 9.30 बजे शिकोहाबाद आगरा हाइवे पर एक लड़का अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था जिसे हम दोनो लोगो व मेरे दो अन्य साथियों ( प्रदीप व सन्दीप ) द्वारा इसी रिनॉल्ट कार से कट मार कर हाइवे पर गिरा दिया था और उसका अपहरण कर मोटर साइकिल को साथ ले गये थे उसके साथ मारपीट करते हुये उसके परिवारीजनों से उसे छोड़ने के एवज में 20000 / – रूपये मृतक आशीष के पेटीएम में डलवाये थे वो रूपये हम लोगो ने जी टी रोड एटा स्थित पेट्रोल पम्प से निकलवा लिये थे बाद में पकडे जाने के डर से हम चारों ने मिलकर उसकी हत्या करके शव को पिलुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजपुर के पास जी टी रोड के किनारे झाडियों में फेक कर चले गये थे । आज हम लोग मृतक के परिजनो से उसे छोडने की फिरौती लेने हेतु फोन करके जालौन आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया है , व रिनॉल्ट लॉजी कार के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह गाडी हमारे साथी प्रदीप उर्फ भूरा पुत्र रविन्द्र यादव नि 0 ग्राम जैतपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद की है एवं मृतक की मोटर साइकिल व उसका मोबाइल फोन आदि के सम्बन्ध में बताया गया कि हमारे साथी करूआ उर्फ सन्दीप यादव नि 0 ग्राम जैतपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद के पास है

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : 1 – थानाध्यक्ष श्री राजीव बैस थाना गोहन 2- उ 0 नि 0 श्री कमलेश कुमार प्रभारी एस 0 ओ 0 जी 0 3- उ 0 नि 0 श्री कुल भूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल 4- उ 0 नि 0 श्री रामवीर सिंह थाना गोहन 5- हे 0 का 0 80 निरंजन सिंह एस 0 ओ 0 जी 0 6- हे 0 का 0 214 राजीव कुमार एस 0 ओ 0 जी 0 7- हे 0 का 0 280 अश्वनी प्रताप एस 0 ओ 0 जी 0 8 – हे 0 का 0 167 मनोज कुमार सर्विलांस सेल 9- का 01664 विनय प्रताप एस 0 ओ 0 जी 0 10- का 0 1034 शैलेन्द्र चौहान एस 0 ओ 0 जी 0

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!