Advertisement
लखनऊ

अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ दिनांक 20 नवम्बर 2021सुप्रसिद्ध समाज सेविका डाॅ. इन्दु सुभाष व गाईड संस्था के संयोजन में हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, आई. आई. एम. हरदोई रोड, लखनऊ के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया ।
देश के कोने-कोने से पुरुषों को फर्जी दहेज उत्पीड़न व बलात्कार के मामलों में न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग की तर्ज पर पुरुष आयोग के गठन की निरंतर उठ रही मांग को धार देने का काम करने वाली इन्दु दीदी के इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति बाला कृष्ण नारायण, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग, मुख्य वक्ता पूर्व सांसद व उ. प्र. हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह, संचालन पत्रकार राधे श्याम दीक्षित व सहयोग साहित्यकार व हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी एवं कवि पंकज प्रसून ने किया ।
डाॅ. अनिल रस्तोगी, प्रोफेसर अनिल शुक्ल, वाइस चांसलर ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय व पृथ्वीराज चौहान, पूर्व निदेशक आकाश वाणी, लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।
समाज की दशा को सुधारने व नई दिशा प्रदान करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले अग्रिम पंक्ति के समाज सेवकों को उनके कृतित्व के लिए उन्हें “गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान” से सम्मानित किया गया । समारोह में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में


केटेगरी- 1 में
गोल्डन एज युग पुरूष सम्मान 2021
1. उपेंद्र बाजपेई को पर्वतारोहण, एडवेंचर स्पोर्ट्स के बढ़ावा देने के लिए
2. सी. बी. पांडेय पूर्व न्यायाधीश और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पूर्व विधि सलाहकार, को प्रसाशनिक और राजनैतिक पारदर्शिता के लिए
3. अनीस अंसारी* पूर्व आई. ए. एस. को कृषि एवं सामाजिक सद्भाव के लिए
4. स्वतंत्र काले- रंगकर्मी और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए
5. विनोद कुमार शुक्ला संस्थापक अध्यक्ष भावना- बुजुर्गों का परिवार, अनुभव और संवेदना का संगम, वरिष्ठ जनों की अनुभव जनित शक्ति को संगठित करने हेतु

केटेगरी – 2में
1.डाॅ सूर्य कुमार पाण्डेय को ज्ञान गौरव युग पुरुष सम्मान 2021 हिंदी कविता, व्यंग्य और साहित्य का संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु

2. डाॅ. पी. के. त्रिपाठी को समाज रत्न युगपुरुष सम्मान 2021
गौ एवं पशुधन सेवा, भारतीय देशी गोवंश की प्राकृतिक कृषि, पोषण के प्रति व्यापक जागरूकता, जीव जंतुओं के कल्याणकारी योजनाओं हेतु

3. जगदीप जोसफ को समाज रत्न युग पुरुष सम्मान 2021 लावारिस लाशों की सम्मान पूर्वक अंत्येष्टि हेतु समर्पित, सामाजिक सदभाव और मानवीय मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए

विज्ञापन

कैटेगरी – 3 में
1. डी. के. शुक्ला को समाज शिरोमणि युगपुरुष सम्मान 2021कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित निर्बल वर्ग के लिए दवाई भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था करने के लिए

विज्ञापन 2

2. राधे श्याम दीक्षित* को युगपुरुष सम्मान 2021* सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु सजग प्रहरी, जनहित, समाजहित, देशहित के विषय पर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों, समूहों को एक सूत्र में जोडने और गंभीर समस्याओं के सरल सामाजिक भागीदारी से समाधान के विकल्प को बढ़ावा देने, जिसमें गौ आधारित प्राकृतिक खेती, एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क, नेशनल जस्टिस नेटवर्क, संवैधानिक जागरूकता, प्राकृतिक संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर कार्य, पत्रकारिता, प्रशिक्षण और सामाजिक सदभाव के लिए
3. रेडियो निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह वूमैन पावर लाईन – 1090 को समाज गौरव युगपुरुष सम्मान 2021
बालिका सुरक्षा व सम्मान हेतु समर्पित, महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन, न्याय और सामाजिक समानता और जागरूकता के लिए,
4. कमाल खान को समाज गौरव युग पुरुष सम्मान 2021निर्बल वर्गों के उन्नयन, सामाजिक सदभाव, सामाजिक जागरूकता, पीड़ितों को योगदान, जागरूकता और जनहित के कार्यों के लिए अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न सह प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सभागार में उपस्थित अतिथियों सहित छात्र – छात्राओं को अपने बुजुर्गों को सम्मान व सहयोग देने की शपथ दिलवाई गई व नेत्रदान जागरूकता पर संक्षिप्त विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई तथा इच्छुक व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण भी किया गया ।
जहाँ मुख्य वक्ता उदय प्रताप सिंह ने स्त्री- पुरुष को एक दूसरे का पूरक बताते हुए अपने छंदों के माध्यम से समाज के लिए बहुत ही सुन्दर संदेश दिया वहीं पूर्व डी. जी. पी. उत्तर प्रदेश ने वीडियो कान्फ्रेंस कर पुरुषों पर स्त्रियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को गम्भीर समस्या बताते हुए उसकी रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास पर बल दिया ।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!