हैदरगढ़ पुलिस शातिर मारफीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 01 कि 0 ग्रा 0 मारफीन।

हैदरगढ़ पुलिस ने शातिर मारफीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 01 कि 0 ग्रा 0 मारफीन।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
स्वाट टीम व थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा शातिर मारफीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 1 कि0 ग्रा 0 मारफीन ( कीमत लगभग 3 करोड़ ) सहित तस्करी में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व बांट-माप मशीन बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 18.06.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 01 अभियुक्त उमाशंकर त्रिवेदी पुत्र स्व 0 रामकिशन निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को ग्राम खरसतिया नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 01 किलोग्राम मारफीन , घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व बांट माप मशीन बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु 0 अ 0 स 0 176/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उमाशंकर ने पूछताछ पर बताया कि मै अपने गांव के नरेन्द्र यादव जगदीश यादव के साथ मिलकर मारफीन की तस्करी करता हूं । मैं नरेन्द्र यादव से मारफीन लेता था और उसको बाराबंकी , रायबरेली , अमेठी आदि आस पास के जनपदों में छोटी – छोटी पुड़िया बनाकर बेचता हूं । अभियुक्त पहले से अपने पास बांट – माप मशीन से तौलकर 10-20 ग्राम की छोटी पुड़िया बनाकर रखता है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
उमाशंकर त्रिवेदी पत्र स्व ० रामकिशन निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ( 36 वर्ष )
बरामदगी का विवरण:-
1-01 कि 0 ग्रा 0 अवैध मारफीन । ( कीमत लगभग -3 करोड़ रूपये )
2- 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल नं 0 यूपी 41 एजी 3069 3.01 अदद मोबाइल सैमसंग
4. एक अदद कम्प्यूटराइज्ड बाट – माप मशीन
पुलिस टीम स्वाट टीम:-
1- उ 0 नि 0 प्रभारी स्वाट टीम श्री विवेक सिंह जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 अजय कुमार सिंह स्वाट टीम बाराबंकी । 3- हे 0 का 0 असलम खां , हे 0 का 0 इदरीश , हे 0 का 0 अभिमन्यू सिंह स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
4 – हे 0 का 0 आदिल हाशमी , हे 0 का 0 बलिकरन स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
5- का 0 प्रवीण शुक्ला स्वाट , का 0 अकुंश शंखवार , टीम जनपद बाराबंकी ।
6 – का 0 चालक बृजेश यादव स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
2- उ 0 नि 0 अवधेश त्रिपाठी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
3- हे 0 का 0 चन्द्रिका साहनी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
4- का 0 प्रियांशु कुमार कटियार थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।