Advertisement
अब तकअभी तकअयोध्याबाराबंकी

लखनऊ जोन , की 27 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस अर्न्तजनपदीय कुश्ती , कबड्डी , भारोत्तोलन , बाक्सिंग , आर्म रेसलिंग , बाडीबिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग ( महिला / पुरूष ) प्रतियोगिता- 2022 का शुभारम्भ।

 

रिपोर्ट:- शिवा वर्मा।

दिनांक 26.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में किया गया । इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद खीरी अमेठी , सुलतानपुर , सीतापुर , रायबरेली , उन्नाव , हरदोई बाराबंकी , अम्बेडकरनगर , अयोध्या एवं लखनऊ कमिश्नरेट की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसका पर्यवेक्षण प्रतिसार निरीक्षक बाराबंकी श्री सुभाष चन्द्र मिश्र द्वारा किया गया । लखनऊ जोन , की 27 वीं उ 0 प्र 0 पुलिस अर्न्तजनपदीय कुस्ती , कबड्डी , भारोत्तोलन , बाक्सिंग , आर्म रेसलिंग बाडीबिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग ( महिला / पुरूष ) प्रतियोगिता -2022 के निर्णायक मण्डल में निम्न द्वारा सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गयी । 1. श्री राम शंकर यादव पी ० टी ० आई ० जनपद – सीतापुर 2. श्री देवेन्द्र कुमार , एन ० आई ० एस ० टीम प्रशिक्षक रेडियो मुख्यालय 3. श्री श्री तौहीद खॉ , पी ० टी ० आई ० अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज राजकमल रोड बाराबंकी ” 4. श्री सुशील कुमार , पी ० टी ० आई ० रफी अहमद मेमोरियल इण्टर कालेज बाराबंकी 5. श्री भूपेन्द्र सिंह , पी ० टी ० आई ० हरख इण्टर कालेज बारांबकी 6. श्री अनन्त कुमार अस्थाना पी ० टी ० आई ० नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर बाराबंकी 7. श्री कौशल किशोर ( इण्डिया पुलिस प्रतिभागी ) जनपद- बाराबंकी — 8. श्री हिमांशु मिश्रा पी ० टी ० आई ० बाराबंकी 9. श्री राजेश सिंह पी ० टी ० आई ० बाराबंकी + दिनांक 26.08.2022 एंव 27.08.2022 को निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया 1. 27 अर्न्तजनपदीय कुश्ती ( महिला ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद सीतापुर प्रथम , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय 2. 27 अर्न्तजनपदीय कुश्ती ( पुरूष ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद- बाराबंकी प्रथम , रायबेरली द्वितीय 13. 27 अर्न्तजनपदीय कबड्डी ( महिला ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद – खीरी प्रथम , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय 4. 27 अर्न्तजनपदीय कबड्डी ( पुरूष ) प्रतियोगिता- 2022 विजेता जनपद – रायबरेली प्रथम , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय अन्तजनपदीय भारोत्तोलन ( महिला ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद – सीतापुर , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय 27 अर्न्तजनपदीय भारोत्तोलन ( पुरूष ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद- बाराबंकी , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय 15. 27 18 . 7. 27 अर्न्तजनपदीय बाक्सिंग ( महिला ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , बाराबंकी द्वितीय 18. 27 अर्न्तजनपदीय बाक्सिंग ( पुरूष ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद – कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , बाराबंकी द्वितीय B. 27 अर्न्तजनपदीय पावर लिफ्टिंग ( पुरुष ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , रायबरेली द्वितीय 10. 27 अर्न्तजनपदीय पावर लिफटिंग ( महिला ) प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , रायबरेली द्वितीय 11.27 अर्न्तजनपदीय बाक्सिंग ( पुरूष ) प्रतियोगिता- 2022 विजेता जनपद कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , बाराबंकी द्वितीय 12.27 अर्न्तजनपदीय बाक्सिंग ( महिला ) प्रतियोगिता 2022 विजेता जनपद कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम , बाराबंकी द्वितीय 13. 27 अर्न्तजनपदीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता -2022 विजेता जनपद- खीरी प्रथम , कमिश्नरेट लखनऊ द्वितीय प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई । आज दिनांक 27.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन के मरेड ग्राउण्ड खनऊ जोन , की 27 वीं उ o प्र o पुलिस अर्न्तजनपदीय कुश्ती , कबड्डी , भारोत्तोलन , बाक्सिंग , आर्म रेसलिंग , बाडीबिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग ( महिला / पुरूष ) प्रतियोगिता -2022 का समापन कराया गया ।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!