हुकुम सिंह हेल्प फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ होली मिलन महोत्सव।
कलाकारो ने राधा-कृष्ण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खेली फूलो की होली।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। होली का त्यौहार आपसी प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार है ऐसे समय में इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है। उक्त विचार देवा रोड़ स्थित ग्राम माती में हुकुम सिंह हेल्प फाण्उडेशन के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी नेता व हुकुम सिंह हेल्प फाण्उडेशन अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव ने व्यक्त किये। समारोह का संचालन विकास यादव ने किया। समारोह में सपा कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि श्री यादव को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। होली मिलन कार्यक्रम में कलाकारो द्वारा राधा-कृष्ण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर फूलो की होली खेली। तो वही राजनीति को लेकर संवाददाता द्वारा सवाल पूछने पर सपा नेता श्री यादव ने कहा जनता की सेवा करने का मन बना चुके हैं। उनका परिवार समाजवादी पार्टी की उस समय से सेवा कर रहा है। जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। उन्होंने राजनीतिक के संबंध में कहा कि अखिलेश यादव में उनकी पूर्ण आस्था है राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर चित्रपाल रावत, बालकराम यादव, रामसरन वर्मा, जयपाल यादव, पंकज शर्मा, प्रवीन यादव, डा0 इन्देश यादव, राकेश यादव, अमित विश्वकर्मा, रामसजीवन सोनी, छोटेलाल गौतम, प्रीतम यादव, रामनाथ गौतम, रमापति यादव, रामभजन यादव, बीरु यादव आदि मौजूद रहे।