मैनपुरी
हिदू युवा वाहिनी के नगर सयोजक एस डी एम तथा एस ओ के द्वारा गरीबों में राशन खाद्यान्न वितरित किया गया।

रिपोर्ट हिमांशु यादव भोगांव मैनपुरी
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावलीः वर्तमान में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा ने देश में लॉक डाउन करते हुये लोगों से घरों में ही रहने का आहवान किया है। लाकडाउन के दौरान निर्धन तथा गरीबों के भोजन तथा खाद्यान्न की व्यवस्था शासन जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा लगातार जा रही है। इसी श्रंखला में नगर सयोजक ब्रजेश जादौन द्वारा एस डी एम अनूप कुमार तथा थाना प्रभारी शिव कुमार के साथ नगला चैनी शिव नगर व चतुर्भुज नगर पहुंच कर जरूरत मन्द लोगो को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। सरकार की प्राथमिकता है लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे । लोकल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के हर गांव मोहल्लों में पहुंच कर जरूरत मन्द लोगों को राशन मुहैया करा रहा है।