हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई गई जयंती।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी- शिवसेना के जिलाध्यक्ष किशनलाल रावत के नेतृत्व में आज हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती किशनलाल कांप्लेक्स में मनाई गई मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संतोष सिंह जी रहे वक्ता किशनलाल रावत ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सत्रहवीं शताब्दी में हिन्दवी साम्राज्य की स्थापना कर हिंदुओं के मान सम्मान एवं गौरव को बढ़ाया। भारत ने इसके पूर्व भी चंद्रगुप्त मौर्य,अशोक हर्षवर्धन जैसे महान शासक हुए है किंतु मुगल काल के इतिहास ने हिंदू और हिंदूत्व को दबाने का कार्य किया छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दवी साम्राज्य की स्थापना कर संपूर्ण विश्व को एक विशिष्ट संदेश देने का काम किया है शिवाजी महाराज कभी भी मुगलों से डरें नहीं महाराज जी को गढ़ने का कार्य उनकी माता जीजाबाई ने किया जीजाबाई बचपन में मंदिर जाया करती थी उस समय अनके प्रकार की समस्याएं मुगलों द्वारा पैदा की जाती थी इसका प्रभाव जीजाबाई के जीवन पर और उन्होंने एक हिंदुत्व के प्रति दृढ़संकल्पित पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज को गढ़ने का कार्य किया। वक्ता पवन मिश्रा ने कहा की भारत मे मुगलों के प्रभाव के कारण हमारे मठ मंदिर में पूजा पाठ की एक समस्या थी हमारे जो मानबिंदु देवालय को तोड़ा गया लाखों का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया गया।
इस विषय परस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो साहस धैर्य गुरिल्ला युद्ध का परिचय दिया संपूर्ण विश्व इसको प्ररेणा स्त्रोत के रूप में लेती है। मुख्य अतिथि संतोष सिंह ने कहा आज से लगभग 400 वर्ष पहले जब मुग़ल शासक औरंगजेब हिंदू मंदिरों को तोड़ रहा था हिंदूओं का कत्लेआम कर रहा था गायों की हत्या कर रहा था महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था उसके आतंक से पूरा हिन्दू समाज आतंकित था ऐसे समय में शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को उखाड़ कर 6 जून 1674 में हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी ऐसे वीर महापुरुष की जयंती पर आज भी जो लोग आतंक अनाचार का सहारा लेकर अपने अस्तित्व को बढ़ाना चाहते हैं उनको मुंहतोड़ जवाब नौजवानों को देना चाहिए। इस अवसर पर सभासद आलोक वर्मा जी , सुधीर गुप्ता,पवन मिश्रा, राजवंत,राजेश कुमार, तेजराम, श्रीकृष्ण,रामतीरथ, प्रवेश कुमार अनुज दीक्षित मीडिया प्रभारी शिवसेना आदि मौजूद रहे।