Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में मैराथन दौड़ व समरसता भोज का किया गया आयोजन

रामसनेहीघाट बाराबंकी।आज हिंदू युवा वाहिनी बाराबंकी के तत्वाधान में मैराथन दौड़ व समरसता भोज का आयोजन किया गया स्थान बाबा पंचवटी ग्राउंड निबहा निकट टोल प्लाजा अहमदपुर आयोजक रवि सिंह जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी बाराबंकी प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत बनीकोंडर द्वितीय के द्वारा मैराथन दौड़  800 मीटर  व 2 किलोमीटर  का आयोजन किया गया जिसमें  विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा व पवन सिंह वालीबाल संघ के अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा अमित शुक्ला  डायरेक्टर ऑपरेटिव बैंक रुपेश प्रताप सिंह लकी नरेंद्र कुमार सिंह सोनू जिला अध्यक्ष हिंयुवाहिनी जिला महामंत्री दीपांशु निगम जिला उपाध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह रत्नेश गौतम जुनाईल जज बाराबंकी आदि क्षेत्र के सम्मानित नागरिक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हजारों प्रतिभागियों ने इस मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया प्रथम द्वितीय तृतीय व 10 विजेता प्रतिभागियों को मेडल नगद पुरस्कार व ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया प्रभारी श्री सिंह के द्वारा गए उद्बोधन में स्वस्थ समृद्ध सशक्त युवा देश को समरसता की ओर ले जा सके व खेल भावनाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!