अपराधअब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
हार जीत की बाजी लगाते 06 जुआरी गिरफ्तार2900/-रुपये मालफड व 940/-रुपये जमालासी बरामद

रिपोर्ट -बृजेश कुमार
बाराबंकी – थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 8 12 2021 को काशीराम कॉलोनी के पास मैदान कस्बा व थाना फतेहपुर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।1. अलीम पुत्र मरहम मोइनुद्दीन 2. मोहम्मद वकार पुत्र अफजल 3. मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद नौशाद 4. राजू पुत्र रामप्रसाद निवासी गण मौलवी गंज कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 5. नौशाद पुत्र मुस्ताक 6. मोहम्मद कुरेश पुत्र जुबेर निवासी गढ़ काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त गण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते 2920/- रुपए मालफड व 940/-रुपये जमातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना फतेहपुर मे मु0अ0सं0 497/2021धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया