Advertisement
उत्तर प्रदेश

हवाई यात्रा करते चार दोस्तों ने अतिरिक्त किराए को चुकाने के बजाय अतिरिक्त ठहराए गए सामान को ही निपटा डाला

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हवाई यात्रा करते एक सीमित मात्रा में ही सामान साथ ले जा सकते हैं । तय सीमा से अतिरिक्त सामान होने पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता है । मगर चार दोस्तों ने इस अतिरिक्त किराए को चुकाने के बजाय अतिरिक्त ठहराए गए सामान को ही निपटा डाला और यह सामान था 30 किलो संतरे ।चीन के कुनमिंग में एक बिजनेस यात्रा पर जाते हुए चार सहकर्मियों ने 30 किलो संतरों का एक बड़ा बॉक्स खरीद लिया । मगर जब सामान चेक हुआ तो एयरपोर्ट की तरफ से संतरों के लिए एक्सेस बैगेज फीस के रूप में अतिरिक्त शुल्क देने के लिए कहा गया , जो करीब 40 पाउंड था ।यह पैसा उनके लिए काफी ज्यादा था ।ऐसे में उनके पास दो ही विकल्प थे या तो किसी भी तरह पैसे दे या फिर संतरों को वहीं फेंक जाएं ।फीस का भुगतान करने में असमर्थ दोस्तों को संतरे फेंकने में भी दुख हुआ इसलिए उन्होंने इसे खाकर खत्म करने का फैसला किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!