हर परिस्थिति में जीवन जीने की कला सिखाती है राष्ट्रीय सेवा योजना।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। हर परिस्थिति में जीवन जीने की कला सिखाती है राष्ट्रीय सेवा योजना। राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक पूंजी से सम्पन्न बनाती है। सर्वसमावेशी अवधरणा को अंगीकार करना हर स्वयं सेवक के लिए बहुत जरूरी है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि डॉ कौशलेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य राजकीय परास्नातक महाविद्यालय हरदोई ने वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र में व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप सारंग संस्थापक ग्रीन गैंग / पर्यावरण सेना ने कहा कि हरियाली नहीं तो पृथ्वी और जीवन नहीं। इर्दगिर्द हरियाली बनाये रखना इतना ही जरूरी है जितना कि हमें कपड़े पहनना। इस के साथ ही समावेशी वातावरण का निर्माण करना भी हमारा दायित्व है। इस कार्यक्रम में आंखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद वर्मा कार्यक्रम अधिकारी वंदना, डॉ राम सुरेश वर्मा सहित कालेज के प्रवक्ता एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रातःकाल स्वयंसेवकों ने चयनित ग्राम ज्योरी में नशा मुक्ति एवं कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उदघोष लगाते हुए रैली निकाली गई। सामुदायिक परिचर्चा के द्वारा लोगों में जागरूकता का वातावरण बनाया गया।