हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने इस लाक डाउन को देखते हुए 100जरूरतमंद परिवारो को दिया ईदी

बहराइच । हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने इस लाक डाउन को देखते हुए 100जरूरतमंदो के परिवारो को दिया ईदी ।ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित मित्तल ने कहा की इस लाक डाउन की स्तिथि मे बहुत से ऐसे परिवारो की जानकारी मिली थी जिनकी ईद फीकी हो रही थी ट्रस्ट ने ऐसे 100परिवारो को ईदी किट जिसमे ईद के दिन बनाने के लिये सेवई ,मेवा ,चीनी एवं बच्चो के लिये चाकलेट ,बिस्किट भी दिया गया है।ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया की इस लाक डाउन की स्तिथि मे बहुत से लोंगो को भारी परेशानी हैं ऐसे मे ईद के एक दिन पहले शहर के मोहल्ला काजीपुरा ,रोडवेज ,नाजीरपुरा के जरूरतमंद परिवारो को उनके घर जाकर ईदी के रूप मे सेवई सामग्री देकर बहुत आत्म संतुष्टी मिली है
बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के मुस्लिम अध्यापको को भी दी गयी ईदी
समाजसेवी संदीप मित्तल वं अमित मित्तल ने बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के सभी मुस्लिम अध्यापको को ईदी के रूप मे सेवई किट के साथ साथ लेडिज सूट देकर उनको ईद का तोहफा दिया है।ये सभी अध्यापिकाए दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने का सेवा कार्य करती हैं।