Advertisement
हरदोई

विभिन्न थानों में हुई चोरियों की घटनाओं का सफल अनावरण 02 शातिर चोर गिरफ्तार।

रिपोर्ट-समित अवस्थी।

हरदोई। थाना हरियावां पुलिस द्वारा जनपद हरदोई के विभिन्न थानों में हुई चोरियों की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों के गैंग को चोरी के आभूषण, 04 लाख 5 हजार रु० नगदी, मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार।

जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना हरियावां पुलिस द्वारा जनपद हरदोई के विभिन्न थानों में हुई चोरियों की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों के गैंग को चोरी के आभूषण, 04 लाख 5 हजार रु0 नगदी, मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चोरी की घटनाओं का विगत दिनों में सफल अनावरण किया गया इसी क्रम में चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा टीमों को गठित कर लगाया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 10.01.2024 को थाना हरियायां पुलिस टीम समय करीब रात्रि 12.30 बजे थानाक्षेत्र के ग्राम खेमईपुरवा में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से संबंधित 02 अभियुक्त रजबहा नहर पुलिया पर मोटरसाइकिल के साथ खड़े है तथा जिनके पास कुछ सामान भी है मुखबिर की इस सूचना पर हरियावां पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये रजबहा नहर पुलिया पर पहुंची जहां एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति बैठे दिखायी दिये जो पुलिस टीम को देखते ही ग्राम भदेवरा थाना हरियावां की तरफ भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को समय करीब प्रातः 02.00 बजे पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर शैलेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र संतोष उर्फ सन्तराम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां जनपद हरदोई व राजकिशोर पुत्र श्रीपाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां जनपद हरदोई ज्ञात हुआ जिनकी जामातलाशी में 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 जोडी

पायल (सफेद धातु), 01 जोडी खडुआ (सफेद धातु), 02 अदद करधनी (सफेद धातु), 01 अदद कुंडल (सफेद धातु), 08 अदद बिछिया (सफेद धातु), 01 अदद क्लिप (सफेद धातु) , 01 जोडी झाला (पीली धातु), 01 अदद नाक की लोंग (पीली धातु), एक अदद जावा (पीली धातु), 04 लाख 05 हजार नगदी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

विज्ञापन

पूछताछ का विवरण – पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में मोटरसाइकिल से ताला बंद घरों व दुकानों की रैकी करते है तथा मौका देखकर रात्रि में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, आगे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह जो जामातलाशी में धनराशि, आभूषण व मोटरसाइकिल बरामद हुई है दोनों ने थाना हरियावां व थाना बेनीगंज से चुराई है। जिनका विवरण निम्नवत है- 1) दिनांक 11.11.2023 की रात्रि में संडीला-बेनीगंज मार्ग पर ग्राम कोथावा में स्थित हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी (शुभम आटोसेल्स) का शटर तोडकर नगदी चोरी की गयी एवं एजेंसी में लगे सीसीटीवी डीवीआर व एक कैमरा को अपने साथ ले गए जिनको रास्ते में भैसटा नदी में फेंक दिये थे (जिसके संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 576/23 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत है।) 2) दिनांक 08.12.2023 को ग्राम हास बरौली थाना बेनीगंज में लगे मेले से उक्त बरामद मोटरसाइकिल चुराई गयी थी (जिसके संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 634/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।) 3) दिनांक 04.01.2024 को ग्राम उतरा थाना हरियावां के घर का ताला तोडकर आभूषण चोरी किये गये (जिसके संबंध में थाना हरियावां पर मु0अ0सं0 08/24 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत है)।, दोनों अभियुक्तों से बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में थाना हरियावां पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं नियमानुसार दोनों अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विज्ञापन 2

अपराध करने का तरीका दोनों शातिर अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में बंद मकानों व दुकानों की रैकी करते है तथा रात्रि में मौका पाकर बंद मकानों व दुकानों के ताले तोडकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा चोरी से अर्जित धन को आपस में बांटकर जीवन यापन करते है। उक्त दोनों अभियुक्त मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते हैं।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!