हत्या के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
कानपुर।दिनांक 04/06/2021 को थाना क्षेत्र नौबस्ता में के.डि.ए. मार्केट व मर्सी मेमोरियल स्कूल के पास वाद विवाद में 3 लोगों द्वारा गाड़ी चढ़ा कर बैट्री विक्रेता मो 0 अशरफ की हत्या कर दी गयी थी ।
जिसके सम्बन्ध में दिनांक 05/06/2021 को थाना नौबस्ता पर मु 0 अ 0 सं 0 427/2021 धारा 302 भादवि बनाम 3 अभियुक्तगण के पंजीकृत किया गया था ।
वांछित अभियुक्त गण की तलाश तथा मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । दिनांक 09-06-2021 को जरिये मुखबिर खास सूचना पर तीनों वांछित अभि 0 गण को पुरानी मौरंग मंडी नौबस्ता के पास से स्थानीय पुलिस टीम ने गिफ्तार किया । अभि 0 गणों की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त हुण्डई क्रेटा कार UP 78 EW 4172 बरामद की गयी । अभियुक्त गणों द्वारा अपना जुर्म इकबाल किया गया । अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
1 – इमरान उर्फ गुफरान पुत्र मो ० इसहाक निवासी 35 ए फेथफुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 33 वर्ष
2 – राम जी गुप्ता उर्फ सरवन कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता निवासी 128/205 एच ब्लॉक किदवई नगर थाना किदवई नगर हाल पता- के ब्लॉक 165 यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र 42 वर्ष
3- मो ० अहमद पुत्र मो ० मजीद निवासी 303 जवाहरपुरम श्याम नगर थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष मो . अहमद इमरान उर्फ गुफरान रामजी गुप्ता
बरामदगी
एक अदद कार क्रेटा UP 78 EW 4172
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना नौबस्ता पुलिस टीम कमिश्नरेट कानपुर नगर ।