Advertisement
बाराबंकी

स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन , डम्फर की दो अदद चाभी व एक अदद चार पहिया वाहन व 3200 / - रुपये नकद बरामद

रिपोर्ट:-मो0 शमीम

कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन , डम्फर की दो अदद चाभी व एक अदद चार पहिया वाहन व 3200 / – रुपये नकद बरामद

जनपद बाराबंकी थाना रामसनेहीघाट पर वादी भार्गव राम पुत्र कृष्ण अइया निवासी सिंहपुरी ने दिनांक 08.04.2022 को शिकायत पत्र दिया कि दिनांक 01.04.2022 को रेलवे स्टेशन सैदनपुर , सफदरगंज , दरियाबाद में नये प्लेटफार्म और स्टेशन की बिल्डिंग बनाने का कार्य अपने सहयोगियों के साथ करवा रहा था कि दोपहर में विक्रम सिंह व अन्य तीन लोग आये और गाली – गलौच करते हुए रेलवे स्टेशन का काम बंद करने व रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दिये । उक्त के आधार पर थाना रामसनेही घाट पर मु 0 अ 0 सं 0 148/2022 धारा 384/504/506/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा वादी विमाना पुत्र पुष्पदास निवासी नाटावारी के शिकायत पत्र पर थाना रामसनेही घाट पर मु 0 अ 0 सं 0 149/2022 धारा 392/384/504/506/109 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना का तत्काल संज्ञान लेकर व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम ने रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तगण 1. विक्रम सिंह उर्फ बब्लू खान उर्फ आवेश खान पुत्र स्व 0 मो ० अशरफ निवासी 822 हसनू कटरा थाना कैन्ट जनपद अयोध्या व 2. सुरेन्द्र कुमार उर्फ कालिया पुत्र श्रीराम धोबी निवासी ग्राम कुकुही थाना कछौना जिला हरदोई को दिनांक 09.04.2022 को ग्राम गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद चार पहिया वाहन तथा डम्फर की दो अदद चाभी व 3200 / -रुपये नकद बरामद किया गया ।

बरामदगी:-

1. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद बुलेरो नं 0 UP41T1357
2 . दो अदद चाभी
3. 3200 / – रुपये नकद

विज्ञापन

आपराधिक इतिहास:-

विज्ञापन 2

सुरेन्द्र कुमार उर्फ कालिया पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम कुकुही थाना कछौना जनपद हरदोई हाल पता- 545 / ख 171 बरिगवां कानपुर रोड थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ 1. मु 0 अ 0 सं 0 106/1999 धारा 307/ 302/ 120 बी भादवि थाना हजरतगंज 2. मु 0 अ 0 सं 0 428/1999 धारा 2/3 उ 0 प्र 0 गैंगस्टर एक्ट थाना हजरतगंज
3. मु 0 अ 0 सं 0 440/2005 धारा 384/504 भादवि थाना हजरतगंज मु 0 अ 0 सं 0 443/2005 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट थाना हजरतगंज।
5. मु 0 अ 0 सं 0 774/2005 धारा 3 ( 1 ) उ 0 प्र 0 गुण्डा एक्ट थाना हजरतगंज जनपद

विज्ञापन 3

6. मु 0 अ 0 सं 0 261/2006 धारा 3 ( 1 ) उ 0 प्र 0 गुण्डा एक्ट थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ

विज्ञापन 4

7. मु 0 अ 0 सं 0 276 ए / 2013 धारा 427/ 323/ 504/ 506 भादवि थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ

विज्ञापन 5

8. मु 0 अ 0 सं 0 525/2012 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ

9. मु 0 अ 0 सं 0 298/2007 धारा 406/323/504/ 506/ 387 भादवि थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ

10. मु 0 अ 0 सं 0 299/2007 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना हुसैनगंज जनपद बाराबंकी

11. मु 0 अ 0 सं 0 300/2007 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ

12. मु 0 अ 0 सं 0 331/2007 धारा 3 ( 2 ) रा 0 सु 0 अधि 0 थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ 13. मु 0 अ 0 सं 0 181/2020 धारा 182 / 195 / 420 / 307 / 120 बी भादवि थाना आलमबाग जनपद लखनऊ

14. मु 0 अ 0 सं 0 193/2020 धारा 342 भादवि थाना आलमबाग जनपद लखनऊ

15. मु 0 अ 0 सं 0 311/2020 धारा 25 ( 1 ) ( a ) / 29 आर्म्स एक्ट थाना काराया कोलकाता 16. मु 0 अ 0 सं 0 96/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आलमबाग जनपद लखनऊ

17. मु 0 अ 0 सं 0 854/2017 धारा 386/506 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत

18. मु 0 अ 0 सं 0 892/2017 धारा 506 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत

पुलिस टीम स्वाट / सर्विलांस टीम:-

1. प्रभारी स्वाट टीम वी 0 के 0 सिंह जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 विजय बहादुर पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बाराबंकी
3. उ 0 नि 0 करुणेश पाण्डेय ,
4. हे 0 का ० आदिल हासमी , हे 0 का 0 तनवीर अहमद ,
5. हे 0 का 0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह 8. हे 0 का 0 अभिमन्यु सिंह
6. हे 0 का 0 जितेन्द्र वर्मा , हे 0 का 0 मजहर अहमद
7. का 0 प्रवीण शुक्ला , का ० धर्मेंद्र कुमार , का ० दिव्यांशू यादव ,
8. का 0 जुबैर खां , का 0 सुधाकर सिंह , का 0 शैलेन्द्र कुमार , का 0 चा 0 सुभान अली

पुलिस टीम:-

1. प्र 0 नि ० विनोद बाबू मिश्रा थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी ।
2. व 0 उ 0 नि 0 अखिलेश प्रजापति थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी ।
3. का 0 मनोज सोम , का 0 मिथुन गिरी थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 धर्मेन्द्र मौर्या , का ० रणविजय सिंह थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!