स्वयं-सेवक कोरोना आपात की हर स्थिति में कार्य करने के लिए है तैयार

बाराबंकी से स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
रेडक्रास बाराबंकी के स्वयं-सेवक कोरोना आपात की हर स्थिति में कार्य करने के लिए तैयार हैं। रेडक्रास का गठन ही आपातकाल में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हुआ था राज्य कार्यालय से प्राप्त स्वयंसेवक किट्स का वितरण करने के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी चेयरमैन रेडक्रास डॉ रमेश चन्द्रा ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहाजनसहयोग से खरीदे गये इन्फ्रारेड थर्मोमीटर से मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी ने उपस्थित लोगों की स्क्रीनिंग की गयी और यह इन्फ्रारेड थर्मोमीटर श्री प्रदीप सारंग सचिव रेडक्रास को निजी तौर से प्रदान किया गयासचिव प्रदीप सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रास के प्रशिक्षित स्वयंसेवक इस स्क्रीनिंग मशीन से डियूटी पर तैनात राजकीय कर्मचारियों, पुलिस के जवानों तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों की जांच प्राथमिकता पर करेंगे इस अवसर पर चन्द्र किशोर वर्मा, मो सबाह, शकील अहमद, अजय मिश्रा, केके गुप्ता, सदानन्द, अम्बरीश सिंह, शमशाद अली, आशा सिंह, अस्मिता वर्मा, चंद्रप्रकाश, अभिषेक वर्मा, मो अतहर, अब्दुल खालिक, वीरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।