स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस चयनित ग्राम भनौली में स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया तथा घर घर जाकर के वार्ता भी की। साथ ही सड़को पर चल रहे वाहन चालकों को भी नुक्कड़ नाटक व स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित श्री प्रदीप सारंग, सदस्य नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति।
और कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज पटवा ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चरणों में पुष्पार्पित कर किया।
श्री सारंग ने संविधान की उद्देशिका में प्रयुक्त शब्दो की विस्तृत व्याख्या कर स्वयं सेवकों को मूल भावना से परिचित कराया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्रीमान संजू पाल, यातायात उपनिरीक्षक बाराबंकी ने सभी स्व्यमसेवको को यातायात सूचकांक के विषय में जानकारी प्रदान की साथ ही गुड सिमेटेरियन और गोल्डन हावर के विषय में भी जानकारी दी, ट्रैफिक होमगार्ड श्री स्वदेश शुक्ला ने स्वयं सेवकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विद्याथी परिषद, नगर मंत्री श्री सूर्यांश ने सभी स्व्यमसेवको को न सिर्फ जागरूकता का अभियान चलाने यद्यपि उस पर स्वयं भी विचार करने को कहा, श्री सूर्यांश ने कहा कि हम सभी को “स्वयं सजे वसुंधरा संवार दे” का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज पटवा ने युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपस्तिथ प्रत्येक स्वयं सेवक इस राष्ट्र का भविष्य है और सभी स्वयं सेवकों को राष्ट्र के प्रति समर्पण व्यक्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए भानौली निवासी श्री रामगोपाल वर्मा और श्री मुकेश वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ग्राम भनौली में स्वयं सेवकों ने कई स्थान पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, साथ ही परिवहन विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रेरणा, तरन्नुम निशा व कविता वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में सोनी वर्मा, कमल सिंह व प्रशांत शर्मा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक जय गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कई ग्रामवासी और वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रांशी, गुलशन, शाहीन, शिवम और विनीत आदि उपस्थित रहे।