बाराबंकी
स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा रैली।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा।
निंदूरा बाराबंकी। विकास खण्ड निंदूरा की ग्राम पंचायत कतुरी कलां में आजादी का अमृत महोत्सव व 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया,तिरंगा रैली कतुरी कलां,बाबा त्यागी दास कुटी,संगम चौराहा,पिपरौली, टड़वा,गदमानपुर,बड्डूपुर, धधरा,हिदायतपुर सिपाह, बकरापुर,बंदगीनगर,पिपरसंड, कतुरी खुर्द,देवरा,भडार,निंदूरा, निंगोहा से होते हुए कस्बा रीवा सीवा में समापन हुई।
इस मौके पर पत्रकार पुष्पेन्द्र वर्मा, सेक्टर संयोजक भाजपा अरविंद मौर्य, आशू चौधरी, महेंद्र कुमार माही, अतुल कुमार, अखिलेश वर्मा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, रिंकू यादव,मो० अजीम,मो० अमीन, नसरुद्दीन,मो० रईस,अनुराग गुप्ता,सौरभ गुप्ता, सैय्यद हुसैन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5