सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की संगत धाराओं के अनुरूप उल्लिखित पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स, अयोध्या मण्डल, अयोध्या ने अपने आदेश संख्या 39332 / आई-43476 / अयोध्या दिनांक – 31.03.2022 द्वारा संस्था – सुढ़ियामऊ तालीमी सोसाइटी मदरसा मुईनुल इस्लाम सुढ़ियामऊ, जिला-बाराबंकी की साधारण सभा की वैध मतदाता सूची एवं निर्वाचन कार्यक्रम निर्गत करते हुए संस्था की पंजीकृत नियमावली एवं सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की संगत धाराओं के अनुरूप उल्लिखित पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। संस्था – सुढ़ियामऊ तालीमी सोसाइटी मदरसा मुईनुल इस्लाम सुढ़ियामऊ, जिला-वाराबंकी के साधारण सभा की वैध मतदाता सूची में अंकित समस्त सदस्य दिनांक 20.04.2023 को समय प्रातः 09:30 बजे स्वर्ण जयंती सभागार, प्रथम तल, विकास भवन, बाराबंकी में उपस्थित होकर निर्वाचन कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन के समय अपना आधार / फोटो पहचान-पत्र लाना अनिवार्य होगा। उक्त तिथि / समय पर उपस्थित न होने पर पुनः कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा ।