Advertisement
बाराबंकी

सेवानिवृत्त हुई उप सूचना निदेशक को तमाम पत्रकारों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/समीम यूपी ब्रेकिंग न्यूज़

बाराबंकी। जनपद के जिला सूचना अधिकारी के दायित्व सहित जिला मुख्यालय पर उप सूचना निदेशक के दायित्व का बाखूबी निर्वहन कर रहीं श्रीमति कुमकुम शर्मा के सेवा निवृत होने पर उन्हे जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित समारोह में जिले के नामचीन पत्रकारों, कलाकारों व सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने भावभीनि विदाई दी।
मंगलवार अपराहन शहर के कम्पनी बाग मोहल्ले स्थित जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में जहां गायक कलाकारों की मण्डली ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन में चार चांद लगा दिए। तो वहीं अपने समय की लोकप्रिय बाल मैगजीन नंदन सहित कई अन्य में अपने लेखन के बल पर प्रसिद्धि प्राप्त लेखिका से क्रमशः उन्मति प्राप्त कर उप सूचना निदेशक के पद तक पहुंची श्रीमति कुमकुम शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर तमाम पत्रकारों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में लोकगीत गायकों की मण्डली ने जहां अपने भावुक हुए हृदय की भावनाओं को लोकगीतों के माध्यम से तमाम तरह की उपमाओं से सेवानिवृत्त श्रीमति शर्मा का विभूषित कर विदाई दी वहीं पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ व अन्य पुरस्कार-स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सहायक सूचना अधिकारी आरती वर्मा, ऊषा ने श्रीमति शर्मा का लिलक कर किया। जिसके बाद पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा”पंकज”, देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा, जिलाध्यक्ष आदिल तन्हा, जिला महामंत्री सार्वजीत वर्मा, कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, प्रचार मंत्री शरद श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार ने सम्मिलित रूप से श्रीमति शर्मा व नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

सूचना कार्यालय की ओर से अंगवस्त्र व तमाम उपहारों से जहां कर्मचारियों से सम्मान किया वही ड्राइवर द्रारा हाथघड़ी देने पर मैडम भी भावुक हो उठी। कार्यक्रम का संलालन कर रहे लोकगीत गायक जमुना प्रसाद कनोजिया ने गीत प्रस्तुत कर व संबोधन में सेवानिवृत्त मैडम की तारीफों के पुल बांधते हुए बताया कि जनपद में श्रीमति शर्मा ने ही सभी कलाकारों को एक मंच पर लाकर जहां उनके हुनर से सबको परिचित कराया वहीं उनका हौसला भी बढ़ाया। वरिष्ठ पत्रकार तारीख खान ने अपने संबोधन दौरान श्रीमति शर्मा के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने मीडिया व प्रशासन के मथ्य बेहतर तालमेल बनाए रखा। तो वहीं पत्रकार सुमंगल द्वीत त्रिवेदी संबोधन दौरान इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि शब्द ही नहीं है जिससे भावनाओं को प्रकट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बहन मिल गई है जो सेवानिवृत्त बाद भी बनी रहेंगी।
कार्यक्रम के समापन पर नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी ने बताया कि मैडम रिटायर्ड जरूर हो रहीं हैं लेकिन सूचना विभाग में प्रकाशन के कार्य से जुड़ी रहेंगी।
विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, अनुराग मल्होत्रा, आमिर अली, अपर सूचना निदेशक प्रदीप कुमार, लखनऊ के जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, सहायक दिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, जकिया, अंबिका प्रसाद, ऊषा, रामलली, राम समुज, विजय, लोकगीत कलाकारों में रघुनाय, मनोज व विजय कुमार सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!