सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय का 16वां फाउंडेशन डे मनाया गया ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी।आज दिनांक 31/07/2023 को सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय में विद्यालय का 16वां फाउंडेशन डे मनाया गया | सर्वप्रथम गणेश वंदना के द्वारा बुद्धि विनायक गणेश जी की स्तुति की गई | इसके उपरान्त छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बॉल ड्रिल का प्रदर्शन किया जो बहुत ही आकर्षक था | योगा ड्रिल के द्वारा योग का महत्त्व प्रदर्शित हुआ जो अत्यंत सराहनीय रहा | विद्यालय के खेल शिक्षक राकेश पाल, जुबिन जॉय आराधना शर्मा के द्वारा तैयार कराया गया क्रिकेट ड्रिल जब सबके सामने आया तो सभी अत्यंत उत्साह से भर उठे | फ्लावर एंड अम्ब्रेला ड्रिल का प्रदर्शन तो देखते ही बनता था, लगता था जैसे प्रकृति अपने समग्र रूप से सामने हो | अंत में ग्रैंड फिनाले ने सबका मन मोह लिया |
विद्यालय की डायरेक्टर लक्ष्य जया मिश्रा ने अपने सम्बोधन में समस्त कार्यक्रमों कि भूरि-भूरि प्रशंसा की | उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक यू. पी. रीजन श्री हरीश पांडे तथा प्रशासिका वीना पांडे, प्रधानाचार्या आराधना पांडे जानकी पुरम, दिव्या सिंह विकास नगर, मित्युशी नेगी एल्डिको ग्रीन की उपस्थिति रही | विद्यालय कि परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले बच्चों के अभिभावक श्री राजेश कुमार त्रिवेदी, प्रवीण कुमार तिवारी, श्री अमरनाथ, श्री अमरनाथ, श्री जगदीश सिंह श्री बृजकिशोर जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रज्वलित किया गया जिन्हें विद्यालय की डायरेक्टर लक्ष्य जया मिश्रा, निदेशक हरीश पांडे, प्रशासिका वीना पांडे विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा आनंद जी द्वारा अंगवस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया |
अंत में प्रधानाचार्या श्री मती पूजा आनंद जी ने आये हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।