सेन्ट्रल एकेडमी में ‘ग्रेन्ड पैरेन्ट्स डे व वार्षिक उत्सव मनाया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। विद्यालय में आज ‘ग्रेन्ड पैरेन्ट्स डे और वार्षिक उत्सव बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्नों के दादा-दादी, नाना-नानी सादर आमंत्रित थे।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री हरीश पाण्डे जी, प्रशासिका श्रीमती बीना पाण्डे जी, एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने आगन्तुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री सतीश चन्द्र शर्मा माननीय राज्य मंत्री खाद्य व रसद उ0प्र0 सरकार जिला विद्लाय निरीक्षक श्री ओ0पी0 त्रिपाठी ब्यूरो चीफ अमर उजाला श्री के0पी0 तिवारी जी, प्राचार्य रामनगर पी0जी0 कालेज श्री के0वी0 मिश्रा सेन्ट्रल एकेडमी विद्लाय की अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्या व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रधानाचार्य जी ने आए हुए वरिष्ठ जनों का स्वागत करते हुए उनके आर्शीवाद की कामना की, क्योकि इनका आर्शीवाद ही सफलता का आधार है। तत्पश्चात् हमारे प्यारे दादा जी …. गीत प्रस्तुत हुआ, जिसने समस्त उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। छोटे-छोटे बाल कवियांे द्वार प्रस्तुत कवि सम्मेलन, बात समझ में आयी नही ……… ने तो अपनी कविताओं पर झूमने के लिए सबको मजबूर कर दिया। आरम्भ में प्रचंड ……….. गीत द्वारा सरहदांे पर तैनात जवानों को सलामी दी गयी।
गंगा-जमुनी भारतीय संस्कृति को बिखेरता हुआ गे्रन्ड फिनाले संगीत-नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया और सभी अपने-अपने त्योहारों के रंग में रंग गए। आए हुए अतिथियों ने समस्त कार्यक्रमों की सराहना की तथा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समस्त विद्यालय स्टाॅफ का धन्यवाद किया। इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक श्री विजय चतुर्वेदी, श्री रूपेश मिश्रा जी एवं सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने आए हुए समस्त जनों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समस्त स्टाॅफ का धन्यवाद किया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।