सेंट्रल एकेडमी के पूर्व छात्र सौरभ सिंह का स्वागत समारोह।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के प्रांगण विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ सिंह को उनके
माता-पिता के साथ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सौरभ सिंह को सम्मानित किया। तत्पश्चात् ग्राउंड में जाकर उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों के बारे में अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया।
सौरभ सिंह जो कि भारतीय क्रिकेटर हैं, उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॅाफी में 6 मार्च 2017 को बंगाल के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की उन्होंने 2019-20 रणजी ट्राफी में खेलने के लिए 11 जनवरी 2020 को प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। पूर्व छात्र सौरभ सिंह ने अपने
अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया तथा उन्हें यह संदेश दिया कि कठिन परिश्रम एवं लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्रों ने सौरभ सिंह से क्रिकेट चयन संबंधी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त
किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी एवं सभी
शिक्षकों ने सौरभ सिंह को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।