google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

सूरतगंज विकास खण्ड के अंतर्गत भगहर झील के बहुरे दिन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

सूरतगंज बाराबंकी। सूरतगंज विकास खण्ड के अंतर्गत भगहर झील के बहुरे दिन मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी व जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मेधा रुपमा, पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविंद चतुर्वेदी, बाढ़ खण्ड अधिकारी उत्कर्ष सिंह, जिला वन अधिकारी एनके सिंह आदि विभाग के आलाधिकारी भगहर झील के किनारे पहुंचे। और कहा कि इससे पहले भी भगहर झील को साफ सफाई व मरम्मत करने का कार्य हुआ जो सही तरीके से नही हुआ जिससे वैसी की वैसी ही पड़ी हैं लेकिन इस बार ऐसा नही होगा जिससे लोगों को समस्याएं हो। IMG 20200929 WA0129और एसडीएम ने मैपिंग चार्ट को दिखाते हुए बताया कि भगहर झील 84 हेक्टेयर में फैली हुई, इसकी गहराई करीब आठ मीटर है। ये झील पर्यटन स्थल के रुप में चयनित है पिछले काफी समय से देख रेख के अभाव में इसका अस्तित्व समाप्त हो रहा है। इस विषय में क्षेत्रीय विधायक, डीएम व अन्य विभाग के अधिकारियों ने करीब आधे घंटे तक समीक्षा बैठक करते हुए आगे की कार्ययोजना तैयार की। IMG 20200929 WA0128डीएम ने बाढ़ खण्ड के अधिकारी उत्कर्ष सिंह व खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार यादव को झील के दोनों छोरों से होकर निकले नाले की सफाई किए जाने के कड़े निर्देश दिए तो वहीं नालों की सफाई मनरेगा व बाढ़ खण्ड से होगी कजियापुर, मुकौली व शाहपुर तीन ग्राम पंचायत में फैली झील की सफाई तीन हिस्सों में होगी जिससे आस पास के करीब मजदूरों को दो वक्त की रोटी के लिए काम मिल सके जिसकी देखरेख वन विभाग करेगा इससे पार्क की सुंदरता बनेगी और पुलिस अधीक्षक ने भी झील को सवारने के लिए पुलिसकर्मियों को श्रमदान करने के लिए प्ररेरित करने की बात कही है। पुलिसकर्मी सप्ताह में एक दिन श्रमदान करेंगे उसके बाद सीढियों पर पहुंचे विधायक डीएम, एसपी व सीडीओ को तहसीलदार रामदेव निषाद के बेटे आर्यन निषाद व बेटी शैलजा निषाद ने एसपी व डीएम को कैप पहनाई। IMG 20200929 WA0130उसके बाद सभी ने श्रमदान करते हुए डोर से जलकुंभी खीचकर एक किनारे लगाई और विकास खंड सूरतगंज ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने श्रमदान में सहयोग दिया। डीएम ने बदलते हालातों को देखकर भगहर झील से लेकर चैनपुरवा तक पुल निर्माण कार्य करवाने की भी बात कही इस मौके पर नायाब तहसीलदार आकाश संत, वन क्षेत्राधिकारी रमेशचंद्र भट्ट, सीओ दिनेश कुमार दुबे, सीएचसी प्रभारी डॉ.राजर्षि त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे।।

advertisement

Related Articles

Back to top button