Advertisement
बाराबंकी

सूबे का पहला आई एसएस प्रमाण पत्र पाने वाला निन्दूरा ब्लाक तो घोषित किया गया हैं। पर वास्तव में हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं

रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा

निन्दूरा( बाराबंकी ) विकाश खण्ड निन्दूरा को सूबे का पहला आई एसएस प्रमाण पत्र पाने वाला निन्दूरा ब्लाक तो घोषित किया गया हैं। पर वास्तव में हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं।निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड्डूपुर के गौरभारी गाँव में आर सी सी रोड़ पर गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ हैं। यहाँ के ग्रामीणों ने बताया की इसी कीचड़ में होकर निकलना पड़ता है। बच्चे अकसर पानी में गिर के चोटिल हो जाते है। और विषैले जीवु जन्तुओं का भय बना रहता हैं। इसी गाँव के मयाराम,सालिकराम,काशीराम, दशरथ लाल,प्रमोद कुमार,रामू,सदाशिव,गोपी चन्द्र,मंगल प्रसाद,धनपत राज दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की थी। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। इस लिये ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। यहाँ के जुम्मेदार प्रधान संतोष रावत अपनी जुम्मेदारी भूलकर स्वच्छ भारत मिशन की धाज्जियाँ उड़ाने में लगे हैं। यहाँ के ग्रामीणों ने बताया की प्रधान कहते हैं। की तुम लोगों ने हमे ओट नही दिया हैं। इस लिये हम तुम्हारा काम नही करेगे। वही इस ग्राम पंचायत की ग्राम विकाश अधिकारी विभा गुप्ता दो दो पदो का निर्वहन कर रही हैं। एक तो सहायक विकाश अधिकारी और ग्राम विकाश अधिकारी के पद पर तैनात है। वही इस सम्बन्ध में खण्ड विकाश अधिकारी मुनेश चन्द्र ने बताया की मामला जानकारी में है। जल्द कार्य करवाया जायेगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!