Advertisement
बाराबंकी

सील किए गए गांव में लगातार प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा की जा रही जरूरतमंदों की मदद

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे.देश में लगे लाकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार के लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं।तो वहीं तहसील प्रशासन के के द्वारा निरन्तर जरूरत मन्दो की मदद की जा रही है तो वहीं कुछ समाज सेवी भी गरीब.जरूरत मंदो की यथा संभव मदद करने में पीछे नही हैं।

जरूरतमंद गरीब परिवार भूख से परेशान ना हो इसको देखते हुए मंगलवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र मैलारायगंज के पूर्व प्रधान फातिहा खातून ने उमरा जाने के लिए एकत्रित किए गए एक लाख पांच हजार रुपये अपने पुत्र शिब्ली मियां को देकर गांव के 300 परिवारों में जरूरी राशन सब्जी खाद्य सामग्री का वितरण करवाया।

आपको बताते दें।सिरौलीगौसपुर के मेलारायगंज में 4, अप्रैल को एक कोरोना पांजटिव मिला था जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील.करवा दिया था फिल हाल कोरोना का मरीज जांज रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया है बाराबंकी जिले में एक भी कोरोना पाजटिव मरीज नही मिला है।मेलारायगंज गांव सील होने के कारण लगातार प्रधान प्रतिनिधि शिब्ली मिंया जरूरत मंदो को भोजन सहित खाद्य सामग्री का वितरण करावा रहे हैं।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!