सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती।

रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार।
जनपद सीतापुर तहसील व थाना महमूदाबाद मे विवेका नंद भारत के अज़ीम लोगों में थे उन्होंने देश के लिए ही नही बल्कि सारी दुनिया की इंसानियत के लिए काम किया अपना पराया की
भावना रखना छोटी सोच की बात है,पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। ऐसी भावना के साथ काम करना चाहिए। चुनौती जितनी बड़ी होगी सफलता उतनी ही शानदार होगी
उक्त बातें सीता इंटर कालेज के जूनियर बिल्डिंग में सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हमें फिल्मी नायक-नायिकाओं, खिलाड़ियों के बजाय विवेकानंद जैसे महापुरूषों के जीवन को अपना आदर्श मानना चाहिए कार्यक्रम को प्रतिभा सिंह,विनोद गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया इस मौके पर प्रिंसपल अनंत रत्नम,नवनीत पांडे,समर सिंह,अध्यापक गण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे