सीतापुर में हत्या के एक मामले में जेल में बंद एक बंदी की रिहाई से पहले ही मौत हो गई।

सीतापुर में हत्या के एक मामले में जेल में बंद एक बंदी की रिहाई से पहले ही मौत हो गई।
रिपोर्ट: – सर्वेश कुमार जिला संयोजक
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में हत्या के एक मामले में जेल में बंद एक बंदी की रिहाई से पहले ही आज मौत हो गई। अचानक हालत बिगड़ने पर बंदी को जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहा उसकी मौत हो गई। मृतक बंदी की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई थी। वह आज ही रिहा होने वाला था। लेकिन रिहाई से पहले ही उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मृतक बंदी का पोस्टमार्टम कराया है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि संभवत बंदी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।वही पीड़ित परिवार वाले जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है।बताते चले की महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी सुशील हत्या के एक मामले में 27 दिसंबर 2020 से जिला कारागार में निरुद्ध था। निचली अदालत से बंदी सुशील कुमार की जमानत खारिज होने के बाद परिवार वालों ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाइकोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे जमानत भी दे दी थी। सुशील आज जेल से छूटने वाला था।बताते है की उसकी रिहाई का परवाना आता उससे पहले उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।