सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में एवं रवीन्द्र नाम दुबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक-25 01.2023 को समय दोपहर 01:00 बजे सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भी रवीन्द्रनाथ दूबे जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक अधिकारियों, जनपद न्यायालय के कर्मचारियों को मतदाता दिवस की प्रस्तावना की दिलाई गयी।
इस अवसर पर जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण जनपद न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वाहय न्यायालय हैदरगढ़, ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर, रामनगर, जिला कारागार बाराबंकी जनपद बाराबंकी की समस्त तहसीलों ने प्राथमिक विद्यालयों, अवध लाॅ कालेज एवं टी०आर०सी० लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी।