सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी व ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षुओ को सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी व ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षुओ को एक भव्य समारोह में प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संस्थान द्वारा समय समय पर सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी व ब्यूटी पार्लर आदि के तीन माह व छह माह के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं। संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट अमित सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी व ब्यूटी पार्लर आदि के अंतर्गत 120 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, जिन्हें समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 26 फरवरी रविवार को देवा रोड पर बंकी ब्लॉक के सामने स्थित गांधी भवन में दोपहर 12.30 बजे सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र रावत, विशिष्ट अतिथि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार श्रीवास्तव हैं। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के संरक्षक एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, सचिव एडवोकेट दीपा सिंह, अनुपम वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।