साहिबाबाद पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 8 मोटर साइकिल व 02 स्कूटी बरामद।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने दौराने गश्त व चेकिंग मुखबिर की सूचना पर अर्थला मैट्रो स्टेशन के नीचे सडक पर हिण्डन पुल साहिबाबाद से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद की गई। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण :-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया हम दोनो दिल्ली एनसीआर मे मिलकर दो पहिया वाहन चोरी करते है तथा चोरी कर इन वाहनों को बन्द पडी पार्श्वनाथ सोसायटी मे पीछे के रास्ते से बन्द कमरो मे खड़ी कर देते हैं तथा मौका मिलने पर हम इनको सस्ते दामो में जरुरत मंद लोगो को अपनी पुरानी बाइक बताकर बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता :-
1. रमीज पुत्र जमीर निवासी चित्रकुट कॉलोनी अर्थला थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष ।
2. दीपक कुमार पुत्र श्रीकान्त पासवान निवासी मकान नम्बर 1989 साधुराम कालोनी अर्था साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष।